अपडेटेड 30 January 2026 at 21:08 IST

EPFO Update: क्या आपके भी बन गए हैं दो UAN नंबर? जल्द करें ये काम वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

EPFO Update: अगर आपने कई बार नौकरी बदली है तो आपके पास गलती से एक से ज्यादा UAN हो सकते हैं, जिससे PF ब्याज रुक सकती है, विड्रॉल में दिक्कत और टैक्स नुकसान हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए आपको दोनों UAN को एक में ही मर्ज कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


EPFO UAN Problem | Image: REPUBLIC

EPFO UAN Merging Process: नौकरी बदलना आज कल आम बात हैं। ऐसे में कभी-कभी कंपनी की गलती से, या नई कंपनी जॉइन करते वक्त पुराना UAN नहीं बताने के चलते कुछ लोगों के दो-दो UAN बन जाते हैं। लोगों को पहले तो यह बात बात इतनी बड़ी नहीं लगती, लेकिन आगे चलकर ये गलती PF ट्रांसफर और पैसे निकालने में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसे सही करने का तरीका भी मौजूद है।

EPFO के मुताबिक दो UAN होना गलत

देश में तमाम लोगों के पीएफ खाते हैं। नौकरी बदलते ही पीएफ खाते बदल जाते हैं। ऐसे में कई कर्मचारी अनजाने में ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं कि उनके नाम पर दो या दो से ज्यादा UAN बन जाते हैं। हालांकि एक ही व्यक्ति के पास दो या उससे ज्यादा UAN होना EPFO के नियमों के मुताबिक गलत है।

EPFO का कहना है कि One Member One UAN यानी पूरी नौकरी की जिंदगी में सिर्फ एक ही UAN मान्य होता है। लेकिन, इसके बावजूद हजारों लोगों के दो या उससे ज्यादा UAN एक्टिव हैं, जिसे ठीक भी किया जा सकता है। आप दोनों UAN को एक में ही मर्ज करके इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।

दो UAN को कैसे करें मर्ज?

अगर आपके पास भी दो UAN हो गए हैं, तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप दोनों UAN को एक में ही मर्ज करके इसे ठीक किया जा सकता है, वो भी ऑनलाइन। चलिए आपको बताते हैं कैसे आप इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं?

  • इसके लिए unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर अपने UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद Online Services में जाकर One Member One EPF Account ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • अब अपनी पर्सनल और KYC डिटेल्स अच्छे से जांच लें।
  • इसके बाद Attestation के लिए Current Employer को चुन लें।
  • पुराने PF Member ID या पुराने UAN की डिटेल्स भरें।
  • Get Details पर क्लिक करें।
  • फिर मोबाइल पर आए OTP को Verify करें।
  • इसके बाद Declaration स्वीकार करके Submit कर दें।
  • इसके बाद आपका Employer आपकी रिक्वेस्ट को प्रोसेस कर देगा फिर आपके UAN मर्ज हो जाएंगे।

एक से ज्यादा UAN नंबर में क्या आती है परेशानी?

एक से ज्यादा UAN होने के नुकसान से PF का ब्याज नहीं मिलता, पैसे निकालने में दिक्कत, पूरी सर्विस हिस्ट्री नहीं दिखती, टैक्स की परेशानी और EPFO नियमों का उल्लंघन जैसी समस्याएं आती हैं, जो अपने आप मे एक चुनौती हैं।

उदाहरण के लिए, अगर कोई PF अकाउंट तीन साल से ज्यादा निष्क्रिय रहता है, तो उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है, जिससे लगभग 50,000 रुपये का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, रिटायरमेंट या इमरजेंसी में PF निकालने के लिए हर UAN से अलग-अलग क्लेम फाइल करना पड़ता है, पेंशन कैलकुलेशन में दिक्कत आती है, और टैक्स बेनेफिट्स नहीं मिल पाते हैं।

ये भी पढ़ें:  Jio Cheapest Data Plans: अब नहीं रुकेगा आपका इंटरनेट! मात्र ₹11 में पाएं 10GB डेटा, जियो का ये रिचार्ज प्लान सबसे किफायती

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 January 2026 at 21:08 IST