अपडेटेड 9 January 2026 at 19:39 IST
EPFO Update: अब चुटकियों में आएगा PF का पैसा! जल्द मिलेगी UPI से निकासी की सुविधा, जानें नया अपडेट
PF Withdrawal New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही यूपीआई के माध्यम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा शुरू करेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस सुविधा के तहत कुल जमा राशि का करीब 75 प्रतिशत हिस्सा आसानी से निकासी के दायरे में आ सकता है।
PF Withdrawal New Rule: कर्मचारियों के लिए पीएफ (PF) निकालना अब पहले के मुकाबले और भी अधिक आसान होने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही यूपीआई (UPI) के माध्यम से पीएफ के पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है। मार्च से पहले इस सुविधा की शुरुआत हो सकती है।
बताया जा रहा है कि सरकार की तैयारी है कि EPFO खातों को ATM और UPI से जोड़ दिया जाए। अगर ऐसे होता है, तो PF अकाउंट से आसानी से पैसा निकाला जा सकता है। चर्चा है कि कुल जमा राशि का करीब 75% हिस्सा निकासी के दायरे में आ सकता है। ऐसे में इसका लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा।
मिनटों में निकलेगा PF का पैसा
बताया जा रहा है कि BHIM एप पर ग्राहक स्वास्थ्य, शिक्षा और विशेष परिस्थितियों पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट आसानी से भेज सकेंगे। रिक्वेस्ट जाने के बाद ईपीएफओ द्वारा बैकएंड में इसकी जांच और प्रमाणीकरण किया जाएगा। जांच के बाद बाद एसबीआई के माध्यम से राशि तुरंत भेज दी जाएगी।
शुरुआत में लग सकती है लिमिट
रिपोर्ट के अनुसार, UPI से पैसे निकालने को लेकर शुरुआत में लिमिट भी लगाई जा सकती है, ताकि इसका दुरुपयोग न हो। इस सुविधा के शुरू होते ही बीमारी, घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसे बड़े मौकों पर ही PF का सहारा लिया जाता था। इस सुविधा का लाभ प्राइवेट नौकरी करने वाले भी उठा सकते हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 19:39 IST