अपडेटेड 1 April 2025 at 08:00 IST

Jammu-Kashmir: कठुआ में फिर शुरू हुआ एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकियों को घेरा; 9 दिनों में तीसरी मुठभेड़

9 दिनों में तीसरी बार यहां से एनकाउंटर की खबर आ रही है। इससे पहले 27 मार्च को कठुआ के सान्याल क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी।

Follow :  
×

Share


Kathua Encounter | Image: X (Representative)

Kathua Encounter News: जम्मू-कश्मीर में फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोमवार (31 मार्च) रात आतंकियों ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के घिरे होने की खबर है। वहीं, कठुआ में यह पिछले 9 दिनों में तीसरी बार सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना सामना हुआ है।

इससे पहले 23 और 27 मार्च को भी कठुआ में एनकाउंटर हुआ था। 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था, जबकि 4 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे।

देर रात शुरू हुआ एनकाउंटर

जानकारी के अनुसार सोमवार 31 मार्च की रात कठुआ में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। एक अधिकारी के बताया कि रामकोट बेल्ट के पंजतीर्थी इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने इस दौरान 3 आतंकियों को घेर लिया है। शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी के घायल होने की भी सूचना है।

‘जबतक अंतिम आतंकी का नहीं कर देते सफाया…’

मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है, जिससे आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिल सके। इससे पहले उपमहानिरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने कहा था कि आतंकियों के खिलाफ उनका अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं कर दिया जाता। साथ ही उन्होंने सीमा के पास रहने वाले लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर सूचना देने का अनुरोध किया।

9 दिनों में तीसरी बार कठुआ में हो रही मुठभेड़

गौरतलब है कि कठुआ में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। 9 दिनों में तीसरी बार यहां से एनकाउंटर की खबर आ रही है। इससे पहले 27 मार्च को कठुआ के सान्याल क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया था। वहीं, चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और एक पुलिस उपाधीक्षक सहित तीन अन्य घायल हो गए थे। वहीं, 23 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नर्सरी इलाके में आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थीं। उस दौरान आतंकवादी वहां से भागने में सफल हुए थे।

यह भी पढ़ें: Kathua Encounter: 'मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मारकर बदला लेंगे', बोले कठुआ एनकाउंटर में शहीद कांस्टेबल के भाई


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 07:59 IST