अपडेटेड 31 January 2026 at 10:12 IST

Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में फिर मुठभेड़ शुरू, सुरक्षाबलों ने जैश के 2-3 आतंकियों के घेरा; इलाके में भारी गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई है। इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकी के छिपे होने की आशंका है, जिसे सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़ | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई है। डोलगाम इलाके में भारी गोलीबारी जारी है। जानकारी के अनुसार, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकी के छिपे होने की आशंका है, जिसे सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) और अन्य बलों ने संयुक्त ऑपरेशन त्राशी-I के तहत इलाके की घेराबंदी की है। सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े बताए जा रहे हैं। 

सुरक्षाबलों औॅर आतंकियों के बीच मुठभेड़

व्हाइट नाइट कोर ने अपने X पोस्ट में बताया कि जम्मू-कश्मीर में चल रहे जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान, 31 जनवरी की सुबह व्हाइट नाइट कोर, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने दोलगाम के सामान्य इलाके में आतंकियों से फिर से संपर्क स्थापित किया। ये वही आतंकी थे जो यहां से 18 जनवरी, 22 जनवरी और 24 जनवरी को जारी ऑपरेशन के बीच भाग गए थे।

जंगलों में छिपे आतंकियों की तालाश में सेना

पहली बड़ी मुठभेड़ 18 जनवरी को छत्रू इलाके के सोनार क्षेत्र में हुई थी, जिसमें एक पैरा कमांडो हवलदार गजेंद्र सिंह शहीद हो गए थे और कई जवान घायल हुए थे। उसके बाद 22 और 25 जनवरी को भी चत्रू/सिंहपोरा और जनसीर-कंडीवार जंगलों में गोलीबारी हुई, लेकिन आतंकवादी बर्फबारी का फायदा उठाकर जंगलों में छिप गए थे।

डोलगाम में भारी गोलीबारी 

सुरक्षाबल भारी बर्फबारी के बीच लंबे समय से इन आतंकियों की तालाश में जुटे थे। डोलगाम में इनके छिपे होने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल दोनों और से रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है।  2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
 

यह भी पढ़ें: Telangana: हॉस्टल में डिनर के बाद छात्राओं को फूड पॉइजनिंग

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 09:16 IST