अपडेटेड 25 April 2025 at 14:01 IST

BREAKING: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी और सुरक्षाबलों की बीच भीषण मुठभेड़, दो सुरक्षाकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकी और सुरक्षाबलों की बीच भीषण मुठभेड़ | Image: ANI

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। दोनों और भीषण गोलीबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद संयुक्त अभियान शुरू किया था।

 

भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपुरा के कोलनार अजस इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। संपर्क स्थापित किया गया और गोलीबारी शुरू हुई। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। 

बांदीपुरा मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सेना पहले से ज्यादा सर्तक हो रही है। आतंकियों के खात्मे के लिए बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से दो सुरक्षाबलों के घायल होने की सूचना है।
 

 लश्‍कर का टॉप कमांडर ढेर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सेना लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही है। इस दौरान बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सेना ने लश्‍कर के टॉप कमांडर को मार गिराया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक लश्‍कर के नापाक मंसूबों को कश्‍मीर में पूरा करने की जिम्‍मेदारी लल्‍ली के उपर थी। गुरुवार देर रात से ही बांदीपुरा में गोलीबारी जारी है। उधर, पुलवामा के त्राल में आतंकी की तलाश में गए जवानों पर हमला करने की कोशिश की गई। जैसे ही जवान घर में घुसे उन्हें आईईडी नजर आया। सैनिकों के जवान तुरंत बाहर निकल गए। जिसके कुछ ही क्षण बाद धमाका हुआ।

यह भी पढ़ें: 'आजकल कलमा सीख रहा हूं', निशिकांत के पोस्ट पर भड़की स्वरा भास्कर तो मिला करारा जवाब, कहा- धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले...

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 10:23 IST