अपडेटेड 25 February 2024 at 19:31 IST

महाराष्ट्र के लातूर में रोजगार मेला, 4000 से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी, अब ठाणे में है सुनहरा मौक!

महाराष्ट्र के लातूर में दो दिवसीय नमो महारोजगार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें मराठवाड़ा भर से 4 हजार से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिली है।

Follow :  
×

Share


नमो महारोजगार मेला | Image: Ctrtiranchi.co.in

Maharashtra Namo Maharojgar Mela: महाराष्ट्र के लातूर में दो दिवसीय नमो महारोजगार मेला आयोजित किया गया था। जिसमें मराठवाड़ा भर से 4 हजार से भी ज्यादा नौकरी के इच्छुक लोगों को कंपनियों में भर्ती किया गया है।

एक अधिकारी ने इस बारे में खास जानकारी देते हुए बताया कि मेले के लिए बार्शी रोड में सरकारी आवासीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में निजी कंपनियों (Private companies) और स्टार्टअप (Startups) के काम से कम 264 स्टॉल लगाए गए थे।

नमो महारोजगार मेले के तहत 4,548 लोगों को मिले नियुक्ति पत्र

अधिकारी ने नमो महारोजगार मेले को लेकर बताया कि 'विधायक संभाजी पाटिल निलंगेकर, संभागीय आयुक्त मधुकर राजे अरदाद, कलेक्टर वर्षा ठाकुर और सीईओ अनमोल सागर की उपस्थिति में 4,548 लोगों को नियुक्ति पत्र मिले हैं।' अधिकारी ने जानकारी देते हुए बाता कि 'मेले में कुल 12,945 उम्मीदवार आए थे, जबकि 18,530 ने कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था।'

बेरोजगार युवाओं और उद्यमियों को रोजगार देना है मकसद 

बता दें नमो महारोजगार मेला कौशल, रोजगार उद्यमिता और नवाचार विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद बेरोजगार युवाओं और उद्यमियों को रोजगार देना है। इस महारोजगार मेले में नौकरी के इच्छुक युवाओं से बात की जाती है।

29 फरवरी से 1 मार्च तक ठाणे में भी नमो महारोजगार मेलावा की घोषणा 

वहीं ठाणे में नौकरी चाहने वालों के लिए सुनहरा मौका अभी बाकि है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने 29 फरवरी से 1 मार्च तक मुख्यमंत्री के ठाणे में एक भव्य रोजगार मेले 'नमो महारोजगार मेलावा' की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने की द्वारका तट पर समुद्र में स्कूबा डाइविंग, शेयर की तस्वीरें

नौकरी के लिए इच्छुक युवाओं का लिया जाता है इंटरव्यू 

युवकों और युवतियों का इंटरव्यू लिया जाता है। जिसके लिए महा एक्सपो में स्टार्टअप, निवेशक और इन्क्यूबेटर्स भी हिस्सा लेते हैं। खास बात यह है कि 10वीं से लेकर 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट तक सभी स्टूडेंट्स को मौका दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें : तालाब में तड़पते श्रद्धालु मदद के लिए चिंखते रहे, लोग वीडियो बनाते रहे 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 19:31 IST