अपडेटेड 14 March 2024 at 15:11 IST

Election Commission: संजय मिश्रा को फिर मिलेगा मौका? चुने जा सकते हैं चुनाव आयोग के आयुक्त

सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि संजय मिश्रा को एक बार फिर से मौका मिल सकता है। संजय मिश्रा EC में आयुक्त का पद संभाल सकते हैं।

Follow :  
×

Share


निर्वाचन आयुक्त | Image: PTI

भारत के चुनाव आयोग का आयुक्त के रूप में संजय मिश्रा को एक बार फिर से मौका मिल सकत है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि संजय मिश्रा को EC में आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। नए चुनाव आयुक्त को नियुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हैं।

हालांकि, बैठक में संजय मिश्रा के नाम पर मुहर लगती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। संजय मिश्रा ईडी के प्रमुख रह चुके हैं। संजय मिश्रा 1984 बैच के IRS अधिकारी हैं। इन्हें आर्थिक विशेषज्ञ भी कहा जाता है। इनकमटैक्स से जुड़े कई मामलों में इनकी भूमिका अहम मानी जाती है। यही कारण है कि उन्हें ईडी का चीफ नियुक्त किया गया था। ईडी चीफ बनने से पहले मिश्रा दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग में चीफ कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। और अब वो चुनाव आयोग के निर्वाचन आयुक्त की रेस में भी शामिल हैं।

पिछले महीने रिटायर हुए अनूप चंद्र

निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय पिछले महीने रिटायर हो गए, जबकि अरुण गोयल ने हाल ही में अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद निर्वाचन आयुक्तों के दो पद खाली हो गए थे। दो पद खाली हो जाने के कारण निर्वाचन आयोग में अभी सिर्फ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार हैं। नए चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति में एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। चयन समिति की बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने फैसले की जानकारी दी।

6 नामों पर बैठक में चर्चा

अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि चयन समिति बैठक में 6 नामों पर चर्चा की गई थी। इनमें उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेश कुमार, इंदीवर पांडे, सुखबीर सिंह संधु और गंगाधर राहत शामिल थे। अधीर रंजन ने बताया कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु का चयन निर्वाचन आयुक्त के रूप में किया गया है।

इसे भी पढ़ें: CAA के बाद NRC और NPR को लेकर तेज हुई चर्चा, जानें इन दोनों के बीच क्‍या है फर्क

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 11:48 IST