अपडेटेड 29 September 2024 at 16:22 IST

Leopard Attack: उदयपुर में तेंदुए का आतंक, बुजुर्ग महिला को बनाया शिकार; जंगल में मिला शव

राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध रूप से तेंदुए के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


तेंदुआ | Image: File Pic

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शनिवार को संदिग्ध रूप से तेंदुए के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गट्टू बाई (65) अपने घर पर अकेली थी। जब शाम को उनके पति काम से घर लौटे तो उन्हें वो नहीं मिली। उन्होंने गांव वालों को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों को जंगल में बुजुर्ग महिला की साड़ी के टुकड़े, कुछ गहने और खून के निशान जंगल में मिले और कुछ दूरी पर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता चलेगा कि महिला की मौत जानवर के हमले से हुई थी या नहीं।

इस बीच, देर रात गोगुंदा के जंगल में एक तेंदुए को पकड़ लिया गया। हाल के दिनों में गोगुंदा थाना क्षेत्र में कथित तेंदुए के हमले में यह पांचवीं मौत है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत है। वन विभाग ने गोगुंदा में पूर्व में तीन तेंदुओं को पकड़ा था।

बता दें कि पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्सों में जंगली जानवरों से दहशत मची हुई है। यूपी की बात कर लें तो यहां न जाने कितने ऐसे मामले सामने आए हैं। यूपी के बहराइच और उसके आसपास के इलाकों में आदमखोर भेड़ियों के आतंक को भला कौन भूल सकता है, जिन्होंने दर्जनों मासूमों को अपना शिकार बनाया था। इतना ही नहीं यूपी के कई इलाकों में बाघ के हमले भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें मासूम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, हालांकि वन विभाग भी इन सब को लेकर सतर्क है और लगातार उचित कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- चांद पर जहां उतरा अपना चंद्रयान-3 वो जगह है बेहद खास, 3.85 अरब वर्ष पुराने क्रेटर की हुई खोज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 29 September 2024 at 16:22 IST