अपडेटेड 17 April 2024 at 12:31 IST

ये करना हो तो मत आना...IAS टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने बताया किन लोगों के लिए नहीं है UPSC की परीक्षा

Aditya Srivastava IAS Topper: वीडियो में UPSC CSE 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव बता रहे हैं कि किन छात्रों को यूपीएससी की तैयारी नहीं करनी चाहिए।

Follow :  
×

Share


UPSC Topper Aditya Srivastava | Image: Sourced

Aditya Srivastava UPSC 2023 Topper: यूपीएससी सीएसई 2023 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने इस बार ऑल इंडिया रैंक वन लाकर यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। अब हर कोई आदित्य श्रीवास्तव के बारे में जानना चाहता है। वो क्या करते हैं, क्या बनना चाहते हैं, वो किससे प्रेरित हैं? ऐसे तमाम सवाल हैं जिसके बारे में इस समय लाखों युवा जानकारी चाहते हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें UPSC CSE 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव बता रहे हैं कि किन छात्रों को यूपीएससी की तैयारी नहीं करनी चाहिए।

किसे नहीं करनी चाहिए UPSC की तैयारी?

रिजल्ट आने के बाद से परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस बीच उनका एक मोटिवेशनल स्पीच चर्चा का विषय है जिसमें वो बता रहे हैं कि किन छात्रों को UPSC की तैयारी नहीं करनी चाहिए।

आदित्य श्रीवास्तव का कहना है कि शुरू में लोगों को यहां मिलने वाली सुविधाएं जैसे गाड़ी, बंगला वगैरह बहुत आकर्षित करता है। लेकिन फिर ये खुमारी कुछ ही दिनों में उतर जाता है।

आदित्य ने आगे बताया कि अगर इस सोच के साथ इस फील्ड में कदम रखना चाहते हैं तो ना आएं क्योंकि ये शौक एक महीने, दो महीने या सौ दिन में खत्म हो जाएगा और इसके बाद असली संघर्ष शुरू होता है।

आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि बाहरी दुनिया में कहा जाता है कि यहां बहुत शानो-शौकत है। लेकिन ये बहुत दिनों तक आपको बांध कर नहीं रख सकता। यूपीएससी सीएसई 2023 के टॉपर ने कहा कि इस सर्विस की खासियत यही है कि आप केवल अपनी नहीं बल्कि लाखों जिंदगियों को प्रभावित करते हैं।

UPSC 2023 में टॉप करने के बाद आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि यह मेरा तीसरा प्रयास था। मैं अपने पहले प्रयास में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सका क्योंकि मैं तैयार नहीं था। अपने दूसरे प्रयास में, मैं पिछले साल 236वीं रैंक पर था और आईपीएस के लिए चयनित हुआ। वर्तमान में, मैं हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा हूं।

उन्होंने फोन पर बातचीत के दौरान आगे कहा कि मैं परिणाम देखकर आश्चर्यचकित रह गया और इसे समझने में कुछ समय लगा। रैंक 1 निश्चित रूप से मेरे दिमाग में नहीं थी। मैं केवल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए प्रार्थना कर रहा था। खुशी है कि मैंने परीक्षा में टॉप किया है।  हैदराबाद के हॉस्टल में एक छोटा सा जश्न मनाया गया। मैं 22 अप्रैल को लखनऊ आने का इंतजार कर रहा हूं। 

इसे भी पढ़ें: UPSC Topper 2024: शांत, क्रिकेट प्रेमी... आदित्य श्रीवास्तव के IAS टॉपर बनने की कहानी, मां की जुबानी


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 April 2024 at 12:23 IST