अपडेटेड 30 January 2026 at 23:27 IST
UPPSC ने जारी किया 2026-27 का कैलेंडर, 9 दिसंबर को PCS प्री एग्जाम, देखें 80 से ज्यादा भर्तियों का परीक्षा शेड्यूल
UPPSC Exam Calendar 2026-27 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आखिरकार 2026-27 सत्र का डिटेल्ड एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। PCS, RO/ARO, शिक्षक, मेडिकल, तकनीकी और प्रोफेशनल भर्तियों की प्रीलिम्स-मेंस तारीखें का पूरा अपडेट यहां पढ़ें।
UPPSC Exam Calender 2026 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2026-27 सत्र में आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। फरवरी से दिसंबर 2026 तक चलने वाली इस परीक्षा श्रृंखला में PCS, RO/ARO, शिक्षक, मेडिकल, तकनीकी और प्रोफेशनल सेवाओं से जुड़ी लगभग सभी प्रमुख भर्तियों की तारीखें शामिल हैं।
6 दिसंबर को PCS प्री और 29 मार्च को मेन्स
अभ्यर्थियों के लिए सबसे अहम संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी PCS प्री एग्जाम 6 दिसंबर 2026 को प्रस्तावित है। PCS मुख्य परीक्षा 29 मार्च 2026 से चार दिनों तक आयोजित की जाएगी। पूरा भर्ती कैलेंडर आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है। इससे अभ्यर्थियों को अपनी रणनीति, टाइम टेबल और रिवीजन प्लान तय करने में बड़ी मदद मिलने वाली है।
अन्य प्रमुख प्रशासनिक परीक्षाओं में समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) मेन्स परीक्षा 2 और 3 फरवरी 2026 को होना सुनिश्चित है। वहीं सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) की प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च 2026 और मुख्य परीक्षा 17 जून 2026 को निर्धारित की गई है। इसके अलावा सहायक आयुक्त की मेन्स परीक्षा 28 जून 2026 से तीन दिनों तक चलेगी।
80 से अधिक परीक्षाएं प्रस्तावित
आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक साल भर में 80 से अधिक प्रमुख परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO), सहायक अभियोजन अधिकारी (APO), स्टाफ नर्स यूनानी, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज, सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय, सहायक वन संरक्षक (ACF)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सहित कई बड़ी भर्तियां शामिल हैं। हालांकि, आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि सभी तारीखें संभावित हैं और जरूरत के हिसाब से इनमें बदलाव किया जा सकता है।
जनवरी में हो चुकी हैं कुछ परीक्षाएं
आयोग के मुताबिक, 2026 का परीक्षा चक्र 2 फरवरी 2026 (सोमवार) से शुरू होगा और साल के आखिर तक यानी दिसंबर 2026 तक चलेगा। पूरी परीक्षा सूची UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है।
आयोग ने यह भी बताया कि जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक (TGT) प्रारंभिक परीक्षा के आठ विषयों की परीक्षाएं पहले ही संपन्न हो चुकी हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि विशेष परिस्थितियों में परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।
यहां देखें परीक्षा शेड्यूल
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 23:27 IST