अपडेटेड 30 April 2024 at 12:34 IST

UK Board Result OUT: जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, प्रियांशी रावत ने फुल मार्क्स के साथ किया टॉप

UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड के पेपर देने वाले छात्रों के लिए आज इंतजार खत्म हो गया है। प्रियांशी रावत ने 10वीं में टॉप किया है।

Follow :  
×

Share


उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट | Image: X

UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे (UBSE 10th, 12th class Result 2024) घोषित हो चुके हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 82.63 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि हाई स्कूल में ये आंकड़ा 89.14 फीसदी रहा।

उत्तराखंड बोर्ड के पेपर देने वाले छात्रों के लिए आज इंतजार खत्म हो गया है। अभी थोड़ी देर पहले ही उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे (UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result) जारी किए गए हैं। 

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी 

आज यानि 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। आपको बता दें कि परिणामों की घोषणा उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की। नंबरों के अलावा, बोर्ड अधिकारियों ने पास प्रतिशत, टॉपर्स, जेंडर वाइज पास प्रतिशत जैसी डिटेल्स शेयर की हैं।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं में किसने किया टॉप?

कक्षा 10वीं के टॉपर की बात करें तो पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की रहने वाली प्रियांशी रावत (Priyanshi Rawat) ने बाजी मार ली है जिनके 500 में से 500 नंबर आए हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में विवेकानन्द आई.सी, पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। तीनों ने ही 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं। 

यूबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल कुल 2,10,354 छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा (Uttarakhand Board Exams) के पेपर दिए थे। 

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर मौजूद यूके बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन्स पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • लिंक से ही आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Board Result: दिल थामकर बैठिए, थोड़ी देर में आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 12:33 IST