अपडेटेड 19 April 2024 at 22:40 IST

UGC NET June 2024: आज रात से शुरू हो सकता है यूजीसी नेट का रजिस्ट्रेशन, कहां करें आवेदन? जानिए सबकुछ

NTA द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10 से 21 जून के बीच होगा। देश भर में कुल 83 विषय के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Follow :  
×

Share


यूजीसी नेट जून 2024 | Image: PTI

UGC NET June 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट एग्जाम (UGC NET Exam) पर बड़ा अपडेट आया है। UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारी में है।

एक्स (ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में यूजीसी चेयरमैन ममीडाला जगदेश कुमार ने बताया कि एनटीए आज रात या कल तक UGC नेट जून 2024 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया और सूचना बुलेटिन जारी करेगा।

कैसे करें आवेदन?

एक बार एप्लिकेशन फॉर्म जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक यूजीसी नेट वेबसाइट- ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन कर पाएंगे।

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। 
इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करना होगा।
यहां एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा। उसे भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सब्मिट पर क्लिक करें
चाहे तो एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा?

NTA द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस साल यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10 से 21 जून के बीच होगा। देश भर में कुल 83 विषय के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि UGC नेट की परीक्षा साल का आयोजन साल में दो बार (जून और दिसंबर) में किया जाता है।

नेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित होती है। इसमें दो पेपर की परीक्षा होती है और कुल 3 घंटे का समय होता है।

9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जान लें कि पिछले साल 9 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। देश के 292 शहरों से 9,45,918 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, 6,95,928 यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इन परीक्षाओं का आयोजन 6 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच हुआ था। वहीं 17 जनवरी को नतीजे जारी हुई थे।  

यह भी पढ़ें: PSEB 10th Result: 10वीं का रिजल्ट OUT, लुधियाना की अदिति टॉपर, 97.24% स्टूडेंट पास; यहां करें चेक

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 April 2024 at 22:40 IST