अपडेटेड 5 April 2025 at 16:20 IST

Government Job: SBI में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, कैडर ऑफिसर से लेकर रिव्यूअर बनने का मौका; जानिए कितनी मिलेगी सैलेरी ?

Government Job: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) और रिव्यूअर (Reviewer) के पदों पर भर्ती निकाली ह

Follow :  
×

Share


Recruitment for officer posts in SBI | Image: AI

Government Job: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer)  और रिव्यूअर (Reviewer) के पदों पर भर्ती निकाली है। यब भर्ती कोलकाता के लिए हैं जो कॉन्ट्रे्क्चुअल बेसिस पर की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिव्यूअर पद सहित 35 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है जो 22 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

कितनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?

आइए अब आपको बताते हैं कि इस नौकरी कि लिए उम्मीदवार को किस क्वालिफिकेशन की आवश्यकता है। तो इसके लिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन मांगी गई है।

  • इंडिया या इंटरनेशनल बिजनेस स्कूलों से न्यूनतम 55% अंकों के साथ MBA/एग्जीक्यूटिव MBA की डिग्री होनी चाहिए।
  • संबंधित विभाग में काम करने का 10 साल का अनुभव होना चाहिए। इसमें से 3 साल डिपार्टमेंट के डीन/ हेड के रूप में बीएफएसआई/लीडरशिप/बिहेवियर साइंस या कॉलेज/ संस्थान में काम करने का अनुभव हो।
  • SBI ईआरएस रिव्यूअर के लिए SMGS-IV/V ग्रेड से SBI/e-ABs रिटायर्ड ऑफिसर ही आवेदन कर सकते हैं।  

किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन?

  • न्यूनतम- 28 साल
  • अधिकतम- 55 साल

कितनी मिलेगी सैलरी?

जो उम्मीदवार मांगी गई क्वालिफिकेशन को पूरा करते हैं तो उनके मन में ये प्रश्न भी होगा कि सैलरी कितनी मिलेगी? तो आपको बता दें कि इन पदों पर प्रतिमाह इतनी सैलरी तय की गई है।

  • 50,000 से 65,000 रुपए प्रतिमाह

आवेदन के लिए कितनी देगी होगी फीस?

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस- 750 रुपए
  • एससी-एसटी, पीडब्लूडी- निशुल्क

कैसे होगा सलेक्शन?

  • शॉर्टलिस्टिंग
  • इस पदों के लिए सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन? (How to Apply)

  • आवेदन के लिए सबसे पहले sbi.co.in पर जाएं।
  • न्यू रजिस्ट्ररेशनव लिंक पर क्लिक करें।
  • नाम और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
  • मांगी गई डिलेट्स को सावधानी पूर्व भरें।
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अब फीस जमा कर फॉर्म को सब्मिट करें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए लिंक

इसे भी पढ़ें: यहां निकली 8256 पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास से ग्रेजुएट्स तक करें अप्लाई
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 16:20 IST