अपडेटेड 2 June 2025 at 19:06 IST
NEET PG परीक्षा स्थगित, 15 जून से होता था Exam; नई तारीख का जल्द होगा ऐलान
NEET PG Entrance Exam postponed : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा स्थगित कर दी है। NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून, 2025 के लिए निर्धारित थी।
NEET PG Entrance Exam postponed : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 15 जून, 2025 को आयोजित होने वाली NEET PG 2025 परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। NBEMS ने इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि 15 जून को होने वाली NEET PG 2025 परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
NBEMS ने ये फैसला अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए लिया गया है, ताकि परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जा सके। NEET PG 2025 के लिए परीक्षा की अगली तारिख जल्द ही घोषित की जाएगी।
एक शिफ्ट में होगा NEET-PG Exam
आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 मई, 2025 को एक याचिका (W.P. No. 456/2025) पर आदेश दिया कि NEET-PG 2025 एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाए। परिक्षा में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और सुरक्षित परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। इसके बाद NBEMS ने फैसला लिया है कि NEET-PG 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।
NEET-PG 2025 एग्जाम, जो पहले 15 जून 2025 को होने वाला था, अब स्थगित कर दिया गया है ताकि अधिक टेस्ट सेंटर और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था की जा सके। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि परीक्षा दो शिफ्ट में कराना असमानता पैदा करता है। इससे सभी उम्मीदवारों को समान अवसर नहीं मिलते। दो अलग-अलग शिफ्ट में पूछे गए प्रश्न कभी भी एक जैसे कठिनाई स्तर के नहीं हो सकते। कोर्ट ने इस दौरान यह भी कहा कि पिछली बार विशेष परिस्थितियों में परीक्षा दो शिफ्ट हुई थी।
कोर्ट ने इस दौरान उस तर्क को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि देशभर में एक ही शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त केंद्र उपलब्ध नहीं हैं। बेंच ने कहा कि भारत में टेक्नोलॉजी और संसाधनों की कोई कमी नहीं। पूरे देश में एक शिफ्ट में एग्जाम के लिए पर्याप्त केंद्र बनाए जा सकते हैं। अदालत ने यह भी कहा था कि अगर NBE को लगता है कि 15 जून को परीक्षा की तय तारीख तक व्यवस्था नहीं की जा सकती है, तो वह समय बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 18:01 IST