अपडेटेड 25 April 2024 at 12:25 IST

JEE Main Results OUT: जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में 56 स्टूडेंट्स ने हासिल किया 100 प्रतिशत मार्क्स

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Mains Result) का रिजल्ट जारी किया है, 56 उम्मीदवारों ने पूरे 100 नंबर हासिल किए।

Follow :  
×

Share


जेईई मेन्स सेशन 2 रिजल्ट | Image: Shutterstock

JEE Mains Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Mains Result) का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें जेईई-मेन में 56 उम्मीदवारों ने पूरे 100 नंबर हासिल किए हैं, बताते चले कि इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स तेलंगाना से थे।

इस खास परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा में 100 नंबर वाले 15 छात्र तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से 7-7 और दिल्ली से 6 छात्र शामिल हैं। यह परीक्षा देश के साथ-साथ विदेशों में भी आयोजित की गई थी।

IIT में होता है एडमिशन

परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। जेईई-मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणामों के आधार पर, परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जेईई-एडवांस्ड 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा है। इसलिए यह परीक्षा बेहद खास मानी जाती है। 

39 उम्मीदवारों पर लगा तीन साल का बैन

एनटीए ने कहा कि परीक्षा में अनुचित तरीकों के इस्तेमाल को लेकर 39 परीक्षार्थियों के जेईई-मुख्य परीक्षा देने पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इस बार जेईई मेन 2024 परिणाम सांख्यिकी में कटऑफ 2.45% बढ़ी है, कुल 250284 उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए सेलेक्ट हुए हैं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में लुंगी Vs धोती- प्रधान ने पटनायक पर ऐसा क्या कहा

दुनिया भर में आयोजित होती है ये परीक्षा

परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, डी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी। परीक्षा भारत के अलावा मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबूजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी, अबूधाबी, हांगकांग और ओस्लो में भी आयोजित की गई थी। 

जेईई-मुख्य परीक्षा के पेपरों के आधार पर शॉर्टलिस्ट  

परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। जेईई-मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणामों के आधार पर, परीक्षार्थियों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। जेईई-एडवांस्ड 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली में गर्मी से राहत, कई राज्यों में चढ़ा पारा, यूपी से मुंबई तक हीटवेव का अलर्ट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 09:27 IST