अपडेटेड 18 March 2025 at 17:43 IST
Government Jobs: ESIC इंदौर ने 133 पदों पर निकाली भर्तियां, एज लिमिट 69 साल, जानें कितनी मिलेगी सैलेरी?
Government Jobs : ईएसआईसी इंदौर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट सहित कुल 113 पदों पर भर्ती निकाली है।
Government Jobs : ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, इंदौर में प्रोफेसर (Professor), एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor), असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) और सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ईएसआईसी इंदौर ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट सहित कुल 113 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2025 है। वहीं 27 मार्च को इंटरव्यू डेट तय की गई है।
कितनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
आइए अब आपको बताते हैं कि इस नौकरी कि लिए उम्मीदवार को किस क्वालिफिकेशन की आवश्यकता है। तो इसके लिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन मांगी गई है, उनमें, MBBS, MD और MS की डिग्री शामिल है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
जो उम्मीदवार मांगी गई क्वालिफिकेशन को पूरा करते हैं तो उनके मन में ये प्रश्न भी होगा कि सैलरी कितनी मिलेगी? तो आपको बता दें कि इन पदों पर प्रतिमाह इतनी सैलरी तय की गई है।
- प्रोफेसर- 1,23,100 रुपए प्रतिमाह
- एसोसिएट प्रोफेसर - 78,800 रुपए प्रतिमाह
- असिस्टेंट प्रोफेसर - 67,700 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर रेजिडेंट - 67,700 रुपए प्रतिमाह
- इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन?
इन पदों के लिए एज लिमिट की बात करें तो
- प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए- अधिकतम 69 साल
- सीनियर रेजिडेंट के लिए 45 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी
आवेदन के लिए कितनी देगी होगी फीस?
- सामान्य- 500 रुपए
- एससी-एसटी, पीडब्लूडी, भूतपूर्व सैनिक, नियमित ईएसआईसी कर्मचारी- निशुल्क
कैसे होगा सलेक्शन?
- इस पदों के लिए सलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
कैसे करे आवेदन?
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन किए हुए फॉर्म की फोटोकॉपी, आवश्यक दस्तावेजों के साथ dean-indore.mp@esic.gov.in पर मेल करनी होगी। इसके अलावा इंटरव्यू फीस का डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) नीचे दिए गए पते पर जमा कराना होगा।
- डीन, ईएसआई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, 6वीं मंजिल, नंदा नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश- 452011
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए लिंक
ऑनलाइन वेबसाइट के लिए लिंक
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 17:21 IST