अपडेटेड 9 September 2024 at 19:36 IST

DUSU Election 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनावों का ऐलान, ABVP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

DUSU Election: ABVP ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) छात्र संघ चुनाव के निमित्त 09 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

Follow :  
×

Share


DUSU Election | Image: PTI

DUSU Election 2024: एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के निमित्त 09 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में ऋषभ चौधरी, ऋषिराज सिंह, अमन कपासिया, भानुप्रताप सिंह, आर्यन मान, यश डबास, कनिष्का चौधरी, हिमांशु नागर एवं मित्राविंदा  के नाम शामिल है।

ABVP द्वारा जारी किए गए संभावित उम्मीदवारों ने आज से दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अलग-अलग मार्गों के माध्यम से प्री इलेक्शन कैंपेनिंग शुरू की है। यह प्री कैंपेनिंग 09 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में चलेगी जहां पर एबीवीपी की तरफ से घोषित किए गए संभावित उम्मीदवार छात्रों से बात करके उन्हें एबीवीपी नीत डूसू के पिछले एक साल के उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और उनकी समस्याओं को गूगल फॉर्म के जरिए जानने का प्रयास करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पर बोले मंत्री हर्ष अत्री

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, 'दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए उत्सव होता है। इसलिए इसकी महत्ता और बढ़ जाती है। आज हमने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए संभावित शीर्ष 09 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में जाकर एबीवीपी नीत डूसू के पिछले एक साल के उपलब्धियों को विद्यार्थियों के सामने रख रहे हैं और उनकी समस्याओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से सुनने का प्रयास कर रहे हैं। ताकी हमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं के लिए एक बार फिर से एक मसौदा मिल सके जिसको लेकर हम छात्रों के हित में नए स्तर पर कार्ययोजना बना सकें। हम जल्द ही अंतिम चार उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी करेंगे।'

यह भी पढ़ें… काम से घर लौट रही लड़की को मुस्लिम युवक ने छेड़ा, विरोध करने पर दी धमकी

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 September 2024 at 19:36 IST