अपडेटेड 17 April 2025 at 18:02 IST
BIHAR: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, पुलिस भर्ती से चूक गए हैं तो अब भी कर सकते हैं 19,838 पदों के लिए आवेदन; नई तारीख का ऐलान
बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 कर दिया गया है।
Government Jobs : बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिहार में 19 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्तियां बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद के लिए निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csbs.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। ये फैसला छात्र हित को देखते हुए लिया गया है। योग्य उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
बिहार सरकार ने कॉन्स्टेबल सहित अन्य सभी पदों के लिए 19,838 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इनमें किस कैटेगिरी के लिए कितनी वैकेंसी हैं, देखिए...
- सामान्य वर्ग (General) – 7,935 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 1,983 पद
- अनुसूचित जाति (SC) – 3,174 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 199 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – 3,571 पद
- पिछड़ा वर्ग (BC) – 2,381 पद
- पिछड़े वर्ग की महिलाएं – 595 पद
शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility):
दौड़:
- पुरुषों को 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर
- महिलाओं को 5 मिनट में 1 किलोमीटर
- ऊंची कूद और गोला फेंक भी टेस्ट का हिस्सा होंगी।
लंबाई:
- सामान्य/ओबीसी पुरुष: 165 सेमी
- ईबीसी/SC-ST पुरुष: 160 सेमी
- सभी वर्ग की महिलाएं: 155 सेमी
सीना (पुरुषों के लिए):
- सामान्य/ओबीसी/ईबीसी: 81-86 सेमी (बिना और फुलाकर)
- एससी/एसटी: 79-84 सेमी
- महिलाओं का वजन: 48 किलोग्राम
आयु सीमा (Age Limit):
- सामान्य पुरुष और महिला: 18-25 वर्ष
- ओबीसी/ईबीसी: 18-27 वर्ष
- एससी/एसटी: 18-30 वर्ष
आवेदन शुल्क (Application Fee):
- सामान्य, ओबीसी, EWS और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए – ₹675
- बिहार के SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए – ₹180
वेतन (Salary):
- चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern):
- परीक्षा 100 अंकों की होगी
- स्तर: 10वीं के समकक्ष
- विषय: हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
- कुल समय: 2 घंटे
- न्यूनतम पासिंग मार्क्स: 30 अंक
आवेदन प्रक्रिया:
- वेबसाइट csbs.bih.nic.in पर जाएं
- "Apply Online" पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क जमा करें
- फॉर्म सब्मिट कर लें और उसका प्रिंट निकालकर रख लें
इसे भी पढ़ें: Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का मौका, 321 पदों पर निकली भर्ती; ऐसे करें आवेदन
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 18:02 IST