अपडेटेड 23 March 2024 at 16:49 IST
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, जानिए कौन बना टॉपर, यहां करें चेक
बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस साल का टॉपर कौन रहा है और घर बैठे अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2024: होली की तैयारियों के बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटर के स्टूडेंट्स के नतीजों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया गया है, लेकिन इसे छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत, स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट की डिटेल्स भी जारी की गई है।
23 मार्च 2024 दिन शनिवार को बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की घोषणा की गई। जिसके बाद जिन छात्रों ने 2024 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है, वह अपना परिणाम रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इस वेबसाइट पर छात्र देख सकते हैं रिजल्ट
बिहार के 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को बस रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा। जानकारी के मुताबिक इस साल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी थी।
स्टेप बाई स्टेप जानें कैसे देखें छात्र रिजल्ट
- छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Bihar Board Intermediate Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और रोल कोड एंटर करें।
- अब व्यू बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- यहां से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 चेक करें।
- आखिर में BSEB 12th Result 2024 को डाउनलोड कर, प्रिंट निकाल लें।
बिहार बोर्ड में इन छात्रों ने किया टॉप
बिहार बोर्ड ने इस साल 12वीं के छात्रों के नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जरिए की। साथ ही उन्होंने टॉपर की लिस्ट भी जारी की है। बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्टीम का पास पर्सेंटेज 93.95 प्रतिशत, जबकि साइंस का 83. 93 प्रतिशत और आर्ट्स का पास पर्सेंटेज 82.74 प्रतिशत रहा था।
बिहार के 12वीं में इन छात्रों ने किया टॉप
बिहार बोर्ड 12वीं में साइंस से मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है। आर्ट्स से तुषार ने और कॉमर्स से प्रिया कुमार ने टॉप किया है। वहीं अगर बात करें पास प्रतिशत की तो इस साल बिहार बोर्ड में कुल 87.21% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।
टॉपर्स की लिस्ट
तुषार कुमार- 96.40%
मृत्युंजय कुमार- 96.20%
प्रिया कुमारी- 95.60%
वरुण कुमार- 95.40%
प्रिंस कुमार- 95.20%
आकृति कुमारी- 95%
राजा कुमार- 95%
सना कुमारी- 95%
प्रज्ञा कुमारी- 94.80%
अनुष्का गुप्ता- 94.80%
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 23 March 2024 at 16:40 IST