अपडेटेड 22 March 2024 at 13:28 IST

Bihar Board 10th, 12th Result 2024: कब आएगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट? कहां कर सकेंगे चेक... जानिए सबकुछ

Bihar Board 10th, 12th Result 2024: बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट इस दिन घोषित हो सकता है।

Follow :  
×

Share


Exam Results | Image: iStock

Bihar Board 10th, 12th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इसी महीने यानी मार्च में ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है। अगर आपने भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटर की परीक्षा दी है और आप इसके नतीजों की घोषणा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए हम आपको इसके रिजल्ट से जुड़ी तमाम जानकारी के बारे में बताते हैं।

कब आएगा बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? (When will announce Bihar Board 10th and 12th result?)

बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी परिणामों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मार्च महीने में ही जारी किया जा सकता है। हालंकि, 10वीं से पहले 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

जानकारी यह भी है कि बिहार बोर्ड से 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च तक आ सकता है तो वहीं, 10वीं कक्षा का रिजल्ट 28 मार्च तक घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि अब तक बिहार बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा को लेकर किसी भी डेट या समय की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यहां देख सकेंगे रिजल्ट (Bihar Board result)

बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी इस वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

  • results.biharboardonline.com
  • secondary.biharboardonline.com
  • biharboardonline.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in

ये भी पढ़ें: Bihar Day: बिहार दिवस आज, पीएम मोदी ने दी राज्यवासियों को बधाई

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 13:20 IST