अपडेटेड 16 April 2025 at 19:09 IST

Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का मौका, 321 पदों पर निकली भर्ती; ऐसे करें आवेदन

Recruitment: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 321 पदों पर भर्ती की तैयारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है 2 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Follow :  
×

Share


Allahabad University has given opportunity to become a professor | Image: AI

Recruitment at Allahabad University: अगर आप कॉलेज में पढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। ये मौका इलाहाबाद विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर बनने का है। इच्छुक उम्मीदवारों को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 321 पदों पर भर्ती की तैयारी की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है 2 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। माना जा रहा है कि आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद जुलाई में इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी और जुलाई में ही इंटरव्यू भी हो सकते हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 321 पदों पर हो रही है भर्ती

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बात करें तो इसमें कुल 567 पद खाली थे जिनमें से 360 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है, अब जो बाकी 321 पद हैं उनकी भर्ती की तैयारी चल रही है। इनमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 129, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 127 और प्रोफेसर के लिए 65 पद शामिल हैं। वहीं अन्य 34 विषयों के प्रोफेसर, 127 पदों पर एसोसिएट प्रोफेसर और 46 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भी भर्ती होनी है। माना जा रहा है इस पर भी काम जल्दी ही शुरू होगा।

आवेदकों को कितनी फीस देनी होगी?

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹2000
  • एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000,
  • पीडब्लूडी, (दिव्यांग महिला पुरुष) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करें
  • आवेदन भरने के बाद ऑनलाइन मोड में ही फीस जमा करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कन्फर्मेशन मिल जाएगा।

आवेदन के लिए लिंक

इसे भी पढ़ें: पुलिस में भर्ती का शानदार मौका, 9,500 से ज्यादा पदों पर निकली वेकैंसी
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 19:09 IST