अपडेटेड 30 January 2024 at 08:25 IST
15 घंटे की जांच के बाद CM हेमंत सोरेन के घर से निकलीं ED की टीम, कई दस्तावेज किए बरामद
ED Investigation: ईडी की टीम आज सुबह झारखंड के CM हेमंत सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन के घर पहुंची थी। इस दौरान सोरेन घर पर नहीं मिले।
Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर करीब 15 घंटें तक ईडी के अधिकारियों ने जांच की। जांच-पड़ताल के बाद ईडी की टीम सोरेन के दिल्ली वाले घर से रवाना हो गए हैं। इस दौरान ईडी की टीम घर से दस्तावेज भी बरामद किए है, जिसे लेकर वह निकल गए हैं।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम हेमंत सोरेन के घर से दस्तावेजों के साथ एक बीएमडब्ल्यू कार भी अपने साथ ले गई, जिस पर HR का नंबर था।
सुबह-सुबह सोरेन के घर पहुंची ईडी की टीम
बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम आज (29 जनवरी) को सुबह 7 बजे उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। अधिकारी उनके दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके शांति निकेतन पहुंची। तीन ठिकानों पर दिल्ली में ED की तरफ से छापेमारी की गई।
इस दौरान हेमंत सोरेन घर पर नहीं मिले। कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन आधी रात तक घर पर ही मौजूद थे, लेकिन फिर वह वह किसी अज्ञात जगह पर चले गए। ईडी की टीम को अब तक हेमंत सोरेन की मौजूदा लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। फिर भी ईडी की टीम ने वहां की तलाशी ली।
ईडी ने मांगा था समय
बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन जारी कर उन्हें 29 से 31 जनवरी के बीच समय देने के लिए कहा था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद ईडी पूछताछ के लिए उनके आवास पहुंची है। इससे पहले ईडी पूछताछ के लिए झारखंड के सीएम को कई समन जारी कर चुकी है, लेकिन सोरेन ने उन्हें नजरअंदाज किया।
31 जनवरी को पेश होंगे सोरेन
हालांकि अब ईडी की इस कार्रवाई के बाद सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को मेल के जरिए एक पत्र भेजा गया। ED सूत्रों की मानें तो इस पत्र में सोरेने ने कहा है कि वह 31 जनवरी को पूछताछ के लिए तैयार हैं।
क्या है जमीन घोटाले का मामला?
बता दें कि झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी द्वारा साल 2022 से राज्य में कथित अवैध खनन से अर्जित 100 करोड़ रुपये की ‘‘आपराधिक आमदनी’’ के स्रोत की जांच की जा रही है।
मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तब शुरू हुई जब ईडी ने जुलाई 2022 में राज्य में अवैध खनन के मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों के परिसरों पर छापा मारा और टोल प्लाजा निविदाओं के संचालन में कथित अनियमितताओं और राज्य में अवैध खनन की घटनाओं की जांच के तहत झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर छापेमारी की।
ईडी के मुताबिक एजेंसी ने अपनी जांच में कई सबूत इकट्ठा किए हैं, जिसमें कई व्यक्तियों के बयान, डिजिटल सबूत और दस्तावेज शामिल हैं। एजेंसी के अनुसार इन सबूतों से पता चला कि आरोपियों से जब्त की गई धनराशि वन क्षेत्र समेत साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से प्राप्त की गई थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2024 at 22:44 IST