अपडेटेड 7 April 2025 at 13:31 IST
बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर के गोरखपुर-लखनऊ-मुंबई वाले ठिकानों पर ED की रेड, 754 करोड़ के घोटाले का है मामला
पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ और मुंबई के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।
ED Raid: पूर्वांचल के बाहुबली नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ और मुंबई के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। ये छापेमारी विनय शंकर के गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर की गई है। 754 करोड़ के बैंक लोन घोटाला मामले में सीबीआई पहले से ही जांच कर रही है। अब उसी मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा विनय शंकर को पहले कई नोटिस दी गई थी। लेकिन वो अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद सोमवार सुबह ही ईडी की टीम में विनय शंकर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर दी।
ईडी की टीम ने यह रेड विनय शंकर तिवारी और उनकी पारिवारिक कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड से जुड़े दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की तलाश में की है। यह कंपनी अब सवालों के घेरे में है, क्योंकि इसने 14 बैंकों के कंसोर्टियम से लिया गया 754 करोड़ रुपए का लोन कथित रूप से हड़प लिया। ईडी की जांच के अनुसार गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने विभिन्न बैंकों से मिलकर बनाए गए कंसोर्टियम से करोड़ों रुपए का लोन लिया था। लेकिन यह लोन निर्धारित समय पर चुकाया नहीं गया और फंड का उपयोग संदिग्ध तरीके से किया गया। आरोप है कि लोन की राशि का बड़ा हिस्सा दूसरी फर्जी कंपनियों और व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर कर मनी लॉन्ड्रिंग की गई।
साल 2023 में भी ईडी ने की थी छापेमारी, करोड़ों हुए थे जब्त
गोरखपुर की चिल्लूपार से विधायक रहे विनय शंकर तिवारी ने बसपा में रहते हुए गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर कई बैंकों से लोन लिया था। जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के क्लस्टर में लोन देने वाले बैंक ने शिकायत की थी। बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। अब उसी मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत छापेमारी की है।
इससे पहले साल 2023 में ईडी ने विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी। उस दौरान ईडी ने 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त किया था। इसके साथ ही लखनऊ ईडी के जोनल ऑफिस ने पूर्व विधायक के गोरखपुर के साथ ही महराजगंज और लखनऊ स्थित आवास पर कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 13:31 IST