अपडेटेड 17 July 2025 at 09:44 IST

गुनाहों के निशान ढूंढ रही ED, बलरामपुर से मुंबई तक खंगाले धर्मांतरण के सरगना छांगुर के ठिकाने, एक डायरी में है काले कारनामों का पूरा सच

छांगुर बाबा पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाने और हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन करने का आरोप है। नवीन को छांगुर बाबा का करीबी बताया जा रहा है। वह भी अब ईडी की रडार पर आ चुका है।

Follow :  
×

Share


ED ने बलरामपुर से मुंबई तक खंगाले छांगुर के ठिकाने | Image: ANI

Chhangur Baba News : धर्मांतरण गिरोह के सरगना और हवाला लेनदेन से करोड़ रुपये इधर-उधर करने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कस गया है। काली डायरी मिलने के बाद अब छांगुर के काले कारनामों का पूरा सच सामने आने वाला है। गुरुवार को दिन निकलने के साथ ही ED ने यूपी के बलरामपुर से लेकर मुंबई तक एक साथ 14 ठिकानों पर रेड मारी है।

ED ने बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने सुबह 5 बजे ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। विदेश फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की टीम छापेमारी कर रही है। ED को जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद शेख नाम के व्यक्ति के खाते में करीब दो करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद ED की टीम मुंबई में शहजाद शेख के घरों बांद्रा ईस्ट स्थित कनाकिया पेरिस अपार्टमेंट और माहिम वेस्ट के रिजवी हाइट्स पर छापेमारी करने पहुंच गई।

शहजाद शेख से ED की पूछताछ

छांगुर बाबा पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाने और हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन करने का आरोप है। नवीन को छांगुर बाबा का करीबी बताया जा रहा है। वह भी अब ईडी की रडार पर आ चुका है। उससे शहजाद शेख नाम के शख्स से 2 करोड़ के लेन-देन को लेकर पूछताछ चल रही है। इसी लेन-देन के सिलसिले में ईडी ने मुंबई के बांद्रा और माहिम स्थित रिजवी हाइट्स में शहजाद शेख के दोनों आवासों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

छांगुर के घर क्या-क्या मिला?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि छांगुर बाबा को ED हिरासत में लेने वाली है, क्योंकि ED को 50 करोड़ के अवैध लेनदेन का पता चल चुका है। ED ने हाल ही में ECIR दर्ज कर साफ कर दिया है कि अब छांगुर को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ होगी। छांगुर के घर से पुलिस को-

  • काली डायरी
  • लेनदेन के पेपर्स
  • दो पेन ड्राइव
  • इलेक्ट्रॉनिक सबूत
  • जमीन के पेपर्स
  • बेनामी संपत्ति के पेपर्स मिले हैं।

काली डायरी में क्या है?

छांगुर के घर जो काली डायरी मिली है, उसमें धर्मांतरण गैंग और गैंग के सदस्यों की जानकारी है। जिन लड़कियों का धर्म-परिवर्तन कराया जाता था, उनकी जानकारी इस डायरी में लिखी जाती थी। इसके अलावा पैसों का पूरा लेनदेन, हवाला का पूरा हिसाब और विदेशी फंडिंग का पता भी है। छांगुर का हिसाब अब काली किताब में लिखी गुनाहों की लिस्ट से होगा। ED और ATS के सामने अब छांगुर और नसरीन सभी राज खोलेंगे।

ये भी पढ़ें: ड्रैगन की बढ़ती बौखलाहट, ताइवान के करीब चीन की सैन्य हलचल तेज, आसमान में दिखे दर्जनों लड़ाकू विमान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 09:44 IST