अपडेटेड 23 August 2025 at 15:56 IST
मामला सट्टेबाजी का! कांग्रेस नेता के घर ED का छापा, 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की ज्वेलरी बरामद
KC Veerendra ED Raid: जांच एजेंसी ईडी ने बताया, "प्रवर्तन निदेशालय ने आज अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में कर्नाटक के चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया और पीएमएलए, 2002 के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें लगभग एक करोड़ विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी के सामान और चार वाहन बरामद किए।"
KC Veerendra ED Raid: देश में अब ऑनलाइन मनी गेम अपराध की श्रेणी में आ गया है। शुक्रवार को The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी मिलने के बाद यह अब कानून बन गया है। वहीं, इस बीच कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आई है।
जी हां, ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता और विधायक के.सी. वीरेंद्र के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी को करोड़ रुपये कैश और 6 करोड़ रुपये की ज्वेलरी मिली है। इस मामले में कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र को ईडी ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की ज्वेलरी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र के घर ईडी ने छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने के.सी. वीरेंद्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी को लेकर मामला दर्ज किया था, जिसको लेकर यह छापेमारी हुई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, छापेमारी में 12 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इनमें लगभग 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलो चांदी के सामान, अंतर्राष्ट्रीय कैसीनो सदस्यता/इनाम कार्ड - एमजीएम कैसीनो, मेट्रोपॉलिटन कैसीनो, बेलाजियो कैसीनो, मरीना कैसीनो, कैसीनो ज्वेल, आदि बरामद किए। ईडी ने पीएमएलए, 2002 के तहत विभिन्न बैंकों के कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड, ताज, हयात और लीला के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सदस्यता कार्ड, 0003 नंबर प्लेट वाली कारें भी जब्त कीं।
गंगटोक से कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने देश भर में 31 ठिकानों पर यह छापेमारी की है। इसमें चित्रदुर्ग जिला, बेंललुरु, जोधपुर, मुंबई, गंगटोक, गोवा समेत अन्य जगह शामिल हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ईडी ने अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक के विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जांच एजेंसी ईडी ने बताया, "प्रवर्तन निदेशालय ने आज अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में कर्नाटक के चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया और पीएमएलए, 2002 के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें लगभग एक करोड़ विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलोग्राम चांदी के सामान और चार वाहन बरामद किए।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 15:52 IST