अपडेटेड 11 December 2024 at 13:38 IST
गोवा कैश फॉर जॉब्स स्कैम में एक्शन में आई ED, जांच एजेंसी ने दर्ज की ECIR
गोवा के कैश फॉर जॉब्स घोटाले में ईडी एक्शन में आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है।
गोवा के कैश फॉर जॉब्स घोटाले में ईडी एक्शन में आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है। अबतक इस मामले में 21 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। गिरफ्तार हुए लोग वही हैं जो नौकरी की चाह रखने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को झांसा देकर पैसे लिया करते थे।
बता दें कि कैश फॉर जॉब्स घोटाले को लेकर उत्तरी गोवा में 20 एफआईआर और दक्षिण गोवा में 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन आरोपियों पर नौकरी दिलाने का वादा करके पैसे लेने और इसके बाद भी नौकरी न दिलवाने का आरोप है। गोवा पुलिस ने इन मामलों में 21 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दर्ज एफआईआर में कई लोग वांटेड हैं।
AAP ने लगाए हैं गंभीर आरोप
गोवा की विपक्षी पार्टी इसमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनके परिवार के शामिल होने का आरोप लगा रही है। गोवा में स्थानीय पार्टियों के साथ साथ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इसकी न्यायिक जांच कराने या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने इस घोटाले में किसी राजनीतिक कनेक्शन से इनकार किया है। उधर, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राजनेताओं और सरकारी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी नौकरी घोटाले में शामिल पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भर्ती रैकेट को लीड कर रहे हैं। AAP ने यह भी दावा किया था कि घोटाला मुख्यमंत्री के घर तक फैला हुआ है और इसमें उनकी पत्नी और अन्य बीजेपी नेताओं का भी हाथ है।
संजय सिंह ने भी बोला हमला
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 5 दिसंबर को कहा था कि वह संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे और मामले में जांच की भी मांग करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया था कि गोवा, बीजेपी शासन से पीड़ित है। नौकरी हासिल करने के लिए बेताब युवा रोजगार अवसरों के लिए रिश्वत देने के लिए मजबूर हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 13:37 IST