अपडेटेड 10 July 2024 at 17:31 IST

ED chargesheet: विजय नायर, साउथ लॉबी और केजरीवाल...दिल्ली शराब घोटाले में 100 करोड़ का कैसे हुआ खेल?

चार्जशीट के मुताबिक, नई आबकारी नीति बनाने के पीछे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं कमकसद रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाना था।

Follow :  
×

Share


Delhi liquor scam ED chargesheet Arvind Kejriwal | Image: Republic Digital

ED chargesheet: दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने 232 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित 38 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 और आम आदमी पार्टी को आरोपी नंबर 38 बनाया गया है।

चार्जशीट के मुताबिक, नई आबकारी नीति बनाने के पीछे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं कमकसद रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाना था। जांच के आधार पर विजय नायर का रोल बताते हुए चार्जशीट में लिखा है कि विजय नायर पार्टी में किसी पद पर नहीं थे, वो सिर्फ आप नेताओं के मिडलेमेन /लाइजनर /ब्रोकर के तौर पर थे, खासकर अरविंद केजरीवाल के।

आप नेताओं के लिए रिश्वत इक्कठा करता था विजय नायर

  • चार्जशीट के मुताबिक, विजय नायर का काम  शराब कारोबारियों से सांठगांठ कर पालिसी को उनके पक्ष में बनवाकर आप नेताओं के लिए रिश्वत इक्कठा करना था।
  • 17 नवंबर 2022 को दिये गए अपने बयान में विजय नायर ने बताया कि वो मार्च 2021 से नई शराब नीति को लेकर शराब कारोबारियों से मीटिंग कर रहा था, जबकि उसके पास दिल्ली सरकार में ऐसा करने के लिए कोई आधिकारिक या राजनीतिक पद नहीं था। उसकी विज्ञापन कंपनी का काम था दिल्ली सरकार का PR करना, ये पार्टी में उसके रसूख और पार्टी नेताओं के साथ गहरी साठगांठ दर्शाता है।
  • 18 नवंबर 2022 को ED को दिए गए अपने बयान में विजय नायर ने बताया कि वो सीएम आवास के पास सरकारी बंगले में रहता है, वो बंगला जो कि दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को अलॉट हुआ था। साथ ही, चार्जशीट में ये भी लिखा है कि विजय नायर सीएम के कैम्प ऑफिस जो कि केजरीवाल के आवास में बना है, वहां से ऑपरेट करता है।
  • अरविंद केजरीवाल के पीए अक्षय मल्होत्रा ने इसी साल 1 अप्रैल को दिये गए अपने बयान में बताया कि विजय नायर आप पार्टी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन के हेड थे, बावजूद इसके वो कभी किसी एमएलए से नहीं मिले। उनकी रिपोर्टिंग सीधे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी को थी, जबकि पूछताछ में अरविंद केजरीवाल ने विजय नायर की रिपोर्टिंग उनके पास होने से साफ इंकार किया था।
  • दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का बयान भी ED ने इसी साल दर्ज किया जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने अपना सरकारी बंगला विजय नायर को रहने के नहीं दिया था, मैंने बंगला आशीष मल्होत्रा को दिया था क्योंकि वो सीएम आवास का खास मेंबर था।
  • साल 2022 में ED ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू का जेल में जाकर बयान दर्ज किया था जिसमें समीर ने बताया कि विजय नायर ने ही facetime के जरिये उसकी बात अरविंद केजरीवाल से करवाई थी, जिसमें केजरीवाल ने बोला था कि विजय नायर अपना लड़का है तुम इस पर भरोसा कर सकते हो। विजय नायर ने मुझसे ये भी बोला था कि नई शराब नीति के पीछे दिमाग केजरीवाल का ही है।
  • सरकार में बिना किसी पद के विजय नायर पॉलिसी ड्राफ्ट होने से पहले ही साउथ लॉबी के शराब कारोबारी, के कविता, बुच्ची बाबू, सुरेश मेनन के साथ मीटिंग कर रहा था। जब ये विजय नायर और केजरीवाल से पूछा गया कि नायर किस हैसियत से मीटिंग कर रहा था तो दोनों के पास इसका कोई जवाब नहीं था, जबकि जांच में पाया गया कि विजय नायर केजरीवाल के इशारे पर काम कर रहा था।
  • 2 अक्टूबर साल 2022 को लिए गए आरोपी अरुण पिल्लई ने अपने बयान में बताया कि विजय नायर केजरीवाल का एकदम खासमखास था और हमेशा सीएम आवास या दफ्तर में मिलता था।
  • इंटरनेशनल स्पिरिट एन्ड वाइन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ संजीत सिंह रंधावा से संपर्क कर विजय नायर ने उन्हें भी बताया कि वो नई शराब नीति को लेकर MNC मैन्युफैक्चरर से मिलना चाहता है। जिसके बाद ISWAI की तरफ से सुरेश मेनन को विजय नायर के साथ ताज होटल में मीटिंग के लिए भेजा गया। इस मीटिंग को लेकर संजीत सिंह रंधावा और विजय नायर के बीच की बातचीत के स्क्रीन शॉट भी चार्जशीट में संग्लन किये गए हैं।
  • चार्जशीट में राघव मगुंटा के बयानों का जिक्र भी किया गया है जिसमें उसने बताया कि हमारा परिवार सालों से शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है, हमें कहीं से पता चला कि दिल्ली सरकार नई शराब नीति ला रही है, लिहाजा हम इस नई शराब नीति में अवसर तलाशने लगे। मार्च साल 2021 में मेरे पिता मगुंटा श्रीनिवासल्लु रेड्डी इस सिलसिले में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले। केजरीवाल ने नई शराब नीति में एंट्री के लिए आगामी गोवा और पंजाब चुनाव के लिए उनसे फंडिंग करने के लिए कहा। केजरीवाल ने उन्हें बताया कि वो इस मुद्दे पर के कविता से बात कर सकते हैं क्योंकि के कविता और मेरी टीम शुरुआत से इस पॉलिसी पर काम कर रहे हैं। के कविता ने बताया कि वो विजय नायर के जरिये नई शराब नीति को लेकर सिसोदिया और केजरीवाल के संपर्क में हैं। के कविता ने नई शराब नीति में एंट्री के लिए श्रीनिवासल्लु से आप पार्टी नेताओं के लिए 50 करोड़ रुपये की डिमांड की। ये बात श्रीनिवासल्लु की हैदराबाद में के कविता के घर पर हुई थी।
  • इसी तरह 25 अप्रैल 2023 को दर्ज किए गए शरथ रेड्डी ने अपने बयानों में बताया कि उसने अरुण पिल्लई को मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल से मिलवाने के लिए कहा। अरुण पिल्लई ने शरथ रेड्डी को विजय नायर के जरिये इनसे मिलवाने का आश्वासन दिया। जुलाई-अगस्त 2021 में मानसून के दौरान मुझे दिल्ली बुलाया गया। मुझे अकेले बिना मोबाइल के ओबराय होटल पर खड़ा होने की हिदायत दी गयी। जहां मुझे एक काले रंग की SUV कार लेने पहुंची। वो मुझे पिक करके एक सरकारी बंगले में ले गई जहां विजय नायर मौजूद था, विजय ने बताया कि ये बंगला उसका है और सीएम आवास के बेहद पास है। कुछ ही देर में मेरी मुलाकात वहां अरविंद केजरीवाल से हुई जोकि महज 10 मिनट की थी। जिसमें केजरीवाल ने मुझे कहा कि विजय नायर काफी तेजतर्रार लड़का है और विजय नायर ही जरूरत पड़ने पर उनके छोटे बड़े सारे काम देखता है। अरविंद केजरीवाल से मेरी नई शराब नीति को लेकर बातचीत हुई उस दौरान विजय नायर भी वहां मौजूद था। उसके बाद वही कार मुझे वापस छोड़ आई।
  • चार्जशीट में साफ आरोप है कि नई शराब नीति को बनाने में अरविंद केजरीवाल की सक्रिय भूमिका थी। ये पॉलिसी करोड़ों की रिश्वत के बदले साउथ लॉबी को फायदा पहुंचाने की बात ध्यान में रखते हुए बनाई गई थी।
  • चार्जशीट के मुताबिक, नई शराब नीति को बनाने के लिए कैबिनेट के आदेश पर GOM तैयार किया गया, कैबिनेट की अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल करते हैं। 15 मार्च 2021 को डिप्टी सीएम सिसोदिया के आफिस से my note on GOM docs बरामद हुए जिसमे शराब नीति में प्रॉफिट मार्जिन 5 परसेंट था। इसके बाद पता चला कि 15 मार्च से 19 मार्च 2021 के बीच कोई GOM मीटिंग नहीं हुई और प्रॉफिट मार्जिन 5 परसेंट से बढ़ाकर 12 परसेंट कर दिया गया। इस दौरान एक्साइज डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी की राय तक नहीं ली गयी।
  • कैलाश गहलोत जो कि इस GOM का हिस्सा थे उन्होंने अपने बयान में बताया कि नई शराब नीति में उन्होंने इसलिए दखल नहीं दिया कि एक तो सिसोदिया पार्टी में वरिष्ठ नेता थे और दूसरा उन्हें बताया कि इस नई नीति में प्रोफिट मार्जिन 5 से 12 परसेंट किया जाना एक अच्छा प्रपोजल है।
  • 19 मार्च 2021 की रात को सिसोदिया के कंप्यूटर से पता चला कि नई शराब नीति में रात करीब साढ़े 10 बजे आखिरी बदलाव किये गए और 38 पेज की रिपोर्ट तैयार हुई है जिसमे नई शराब नीति में होलसेलर को मोटा मुनाफा पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, जांच में सामने आया कि 14 से लेकर 17 मार्च 2021 तक साउथ लॉबी से जुड़े कई आरोपी दिल्ली के ओबराय होटल में रुके हुए थे, जहां GOM रिपोर्ट के करीब 36 पन्ने का प्रिंट लिया गया, इसकी तस्दीक होटल के बिल को मैच हुई है।
  • बुच्ची बाबू के फोन से 20 मार्च 2021 की विजय नायर के साथ व्हाट्सएप चैट भी बरामद हुई जिसमें बुच्ची बाबू ने साउथ लॉबी के फायदे से जुड़े नई शराब नीति के कुछ पॉइंटर्स विजय नायर को भेजे थे। चार्जशीट में इस बात का जिक्र भी है कि गोवा चुनाव में साउथ लॉबी की तरफ से बतौर रिश्वत आये 100 करोड़ रुपये में से करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किये गए। ये पैसा हवाला के जरिये गोवा चुनाव का प्रचार देख रहे चनप्रीत और प्रीतपाल को पहुंचा था। चनप्रीत चेरियट प्रोडक्शन के लिए गोवा चुनाव में काम कर रहा था, चनप्रीत को पेमेंट आप के खाते से की गयी। चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त एरिया मैनेजर को चनप्रीत के जरिये करीब 60 से 70 लाख रुपये दिए गए। चार्जशीट में ED ने हवाला के जरिये गोवा पहुंचे पैसे का मनीट्रैल भी दिखाया है।
  • केजरीवाल ने बताया कि मुझे नहीं पता कि चनप्रीत कौन है, चेरियट प्रोडक्शन क्या है, प्रचार का काम दुर्गेश देख रहा था जबकि दुर्गेश ने अपने बयान में कहा कि उसे नहीं पता कि गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपये खर्च हुए। केजरीवाल के उस बयान का जिक्र भी चार्जशीट में है जिसमें उन्होंने कहा था कि विजय नायर मुझे नहीं आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता है।

PMLA के सेक्शन 70 के तहत अरविंद केजरीवाल का आबकारी मामले में रोल

अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संरक्षक होने के नाते पार्टी द्वारा किये गए हर कृत्य के लिए जिम्मेदार है। आप पार्टी प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आया की मुख्य तौर पर लाभार्थी है साउथ लॉबी की तरफ से आये बतौर रिश्वत 100 करोड़ में से 45 करोड़ का इस्तेमाल आप ने गोआ इलेक्शन में किया लिहाज़ा PMLA के अंडर 70 के तहत एक कंपनी को तरह आप भी इस अपराध में शामिल है। लिहाजा चार्जशीट में आप को भी आरोपी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में 232 पेज की चार्जशीट दाखिल, CM केजरीवाल का नाम

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 July 2024 at 17:23 IST