अपडेटेड 6 June 2023 at 13:44 IST

Dollar VS Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे चढ़कर 82.56पर

विदेश में American Currency की कमजोरी के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 82.56 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

Follow :  
×

Share


American Currency and Rupee (PC : Shutterstock) | Image: self

American Currency and Rupee News : विदेश में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की मजबूती के साथ 82.56 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 82.56 पर खुला।

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 103.96 पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें : Skin Care: चेहरे की खूबसूरती में लग रहा है दाग, इन टिप्स से बनाएं नेचुरल फेशियल, दमक उठेगी त्वचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.20 फीसदी गिरकर 76.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें : हादसे की खबर सुन 230 KM की दूरी तय कर एंबुलेंस से Balasore पहुंचा पिता, मृत बता चुके बेटे की चल पड़ी सांसें

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 6 June 2023 at 13:43 IST