अपडेटेड 28 February 2024 at 21:10 IST
डील हुई पक्की: रिलायंस-Disney मर्जर पर लगी मुहर, नीता अंबानी के कंधों पर होगी ये बड़ी जिम्मेदारी
Merge: वॉल्ट डिज्नी कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस डील के जरिए 70 हजार करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की है।
Reliance-Disney Merger: मुकेश अंबानी की रिलायंस और डिज्नी के बीच डील आखिरकार फाइनल हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वाल्ट डिज्नी का मर्जर अब तय हो गया है।
वॉल्ट डिज्नी कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार (28 फरवरी) को भारत में अपने मीडिया परिचालन का विलय कर 70,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कंपनी बनाने की घोषणा की। डिज्नी और रिलायंस इस संबंध में एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी।
किसके पास कितनी होगी हिस्सेदारी?
कंपनियों ने एक बयान में कहा कि संयुक्त इकाई में रिलायंस और उसकी सहायक इकाइयों की हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत होगी। दूसरी ओर डिज्नी के पास बाकी 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। बयान के अनुसार इस डील के तहत रिलायंस दोनों कंपनियों के विलय से बनी इकाई में 11,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन
वहीं, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को इस दौरान बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। रिलायंस ने बताया कि नीता अंबानी ज्वॉइंट वेंचर के बोर्ड की चेयरपर्सन होंगी और Disney के पूर्व शीर्ष कार्यकारी उदय शंकर उपाध्यक्ष होंगे। वहीं, रिलायंस-डिज्नी मर्जर के बाद ज्वॉइंट वेंचर में 120 टीवी चैनल्स और 2 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होंगे।
मुकेश अंबानी ने डील को बताया ऐतिहासिक
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस डील को ऐतिहासिक समझौता बताया है। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत होगी। हमने विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मीडिया ग्रुप के तौर पर डिज्नी का हमेशा से सम्मान किया। हम देशभर के दर्शकों को किफायती कीमत पर बेहतर कंटेट पहुंचाएंगें।
गौरतलब है कि रिलायंस अपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट यूनिट के अंतगर्त वायकॉम 18 के जरिए कई टीवी चैनल्स, जियो स्ट्रीमिंग ऐप का संचालन करता है। वहीं वाल्ट डिज्नी का वेंचर भारत में डिज्नी इंडिया हैं। इसके तहत स्टार इंडिया भी आता है। रिलायंस और डिज्नी के बीच हुई इस डील के बाद कलर्स, स्टारप्लस, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे कई चैनेल्स एक साथ आ जाएंगे। वहीं, JioCinema और Hotstar मिलकर जी एंटरटेनमेंट और सोनी के ज्वॉइट वेंचर, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग दिग्गजों से मुकाबला करेंगे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 February 2024 at 21:10 IST