अपडेटेड 15 March 2022 at 17:32 IST
Maggi Price Hike : मैगी हुआ मंहगा, चाय-काॅफी के दाम भी इतने प्रतिशत तक बढ़े
Maggi New Price : एचयूएल ने अपने कई उत्पादों जैसे चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की।
Maggi New Price : इस मंहगाई के दौर में दैनिक जरूरतों के साथ खाने-पीने वाली चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों मदर डेयरी ने अपने दूध के पैकेट्स के दाम बढ़ा दिए थे। इसी बीच अब खबर आई है कि सबकी फेवरेट मैगी भी महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही काॅफी लवर्स के लिए भी एक दुखद खबर है कि फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) प्रमुख हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने कथित तौर पर 'BRU' कॉफी पाउडर की कीमतों को 3-7% तक बढ़ाने का फैसला लिया है। 12 रूपए वाली मैगी मसाला नूडल्स (140 ग्राम) की कीमत में 3 रुपये या 12.5% तक इजाफा हो सकता है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 14 मार्च को एचयूएल ने अपने कई उत्पादों जैसे चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स की कीमतों में देश भर में बढ़ोतरी की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काॅफी कंपनी 'BRU' इंस्टेंट कॉफी पाउच अब 3 रुपये से 6.66% तक महंगा हो गया है, ताजमहल चाय की कीमतों में 3.7% से 5.8% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि ब्रुक बॉन्ड 3 गुलाब के वेरिएंट वर्तमान में पैक और वेरिएंट में 1.5-1.4% महंगे हैं। अपने प्रोडक्ट्स के दरों में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए, एचयूएल ने कहा कि वह अपने प्रोडक्ट्स पर महंगाई के दबाव का सामना कर रहा है।
ये भी पढ़ें : Watch: गाड़ी छोड़ घुड़सवारी कर ऑफिस जाता है ये शख्स; पेट्रोल के दाम बढ़ने से है परेशान
इसके अलावा, नेस्ले इंडिया ने घोषणा की है कि उसने कॉफी पाउडर और दूध की कीमतों को बढ़ाते हुए मैगी नूडल्स की कीमतों में 9% से 16% तक इजाफा करेगी। ताजा अपडेट के मुताबिक मैगी मसाला नूडल्स 70 ग्राम की कीमत 12 रुपये से बढ़ाकर 14 रुपये कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैगी मसाला नूडल्स 560 ग्राम पैक की दर 9.4% बढ़कर 96 रुपये से 105 रुपये हो गई है।
नेस्ले ने A+ दूध के कार्टन, नेस्कैफे के दाम बढ़ाए
रिपोर्टों से पता चलता है कि नेस्ले ने भी A+ दूध 1-लीटर कार्टन की कीमत 75 रुपये से बढ़कर 78 रुपये हो गई है और नेस्ले क्लासिक कॉफी पाउडर 3% से 7% तक महंगा हुआ है। नेस्कैफे का क्लासिक 25-ग्राम पैक 78 रुपये से 2.5% बढ़कर 80 रुपये हो गया है, जबकि नेस्कैफे क्लासिक 50-ग्राम पैक 3.4% बढ़कर 145 रुपये से 150 रुपये हो गया है।
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 15 March 2022 at 17:32 IST