अपडेटेड 19 January 2026 at 13:59 IST

BREAKING: दिल्ली-NCR के बाद लद्दाख में भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, लोग घरों से बाहर निकले; रिक्टर स्केल पर इतनी तीव्रता

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में रिक्टर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए।

Follow :  
×

Share


लद्दाख में भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती | Image: X

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सोमवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले दिल्ली-NCR में भी 19 जनवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

दिल्ली-NCR के बाद लद्दाख में भी सोमवार,19 जनवरी को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि,भूकंप से किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 

लद्दाख में भूकंप के झटके से कांपी धरती

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके सुबह 11:51 बजे (IST) महसूस किए गए और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 171 किमी नीचे था।

रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता 

लद्दाख के लेह में रिक्टर 5.7 तीव्रता के भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है। मगर लोग दहशत में है। जब भूकंप आया लोग अपने-अपने काम में लगे थे। अचानक इतने तेज झटके लगे कि कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े।लोगों में हड़कंप मच गया। जो लोग घरों के या इमारत के अंदर थे, वे बाहर निकल आए। स्थानीय अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। एहतियात के तौर पर आपातकालीन टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके

सोमवार सुबह को दिल्ली-NCR में सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, जिसकी वजह से कहीं किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक,दिल्ली में भूकंप सुबह 8:44 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में था और यह जमीन की सतह से मात्र 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। 

यह भी पढ़ें:  Prateek Yadav: अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव अपर्णा को देंगे तलाक?

 


 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 13:34 IST