अपडेटेड 2 November 2024 at 12:41 IST
झारखंड के कई हिस्सों में डोली धरती, रिक्टल स्केल पर मापी गई 3.6 तीव्रता
Jharkhand News: झारखंड के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 थी।
Jharkhand News: झारखंड के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इससे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।
सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए झटके
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उपेंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूकंप के झटके सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केन्द्र रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर खूंटी में पांच किलोमीटर की गहराई में था।
जमशेदपुर समेत यहां भी महसूस हुए झटके
श्रीवास्तव ने बताया कि जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले के कांद्रा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें: 250 ग्राम आलू हुए चोरी तो शिकायत दर्ज कराने पहुंचा नशेड़ी! पुलिस के साथ बातचीत का मजेदार VIDEO VIRAL
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 November 2024 at 12:41 IST