अपडेटेड 21 May 2024 at 18:46 IST
VIRAL VIDEO: जयमाल स्टेज पर दुल्हन अचानक बनी 'मंजुलिका', दूल्हा धड़ाम, लोग बोले- बेचारा कोमा में...
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला के पहले दुल्हन का रिएक्शन देखकर दूल्हे की हालत पतली हो गई।
Dulhan Bani Manjulika: एक लड़का और लड़की दोनों के लिए ही शादी का दिन बहुत ही अहम होता है। दोनों को ही इस दिन का इंतजार रहता है। साथ ही कई सपने भी संजोएं हुए होते हैं, लेकिन कई बार शादी में कुछ ऐसा हो जाता है, जो दूल्हा-दूल्हन को भुलाए नहीं भूलता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला के समय दुल्हन का रिएक्शन देख दूल्हे की हालत पतली हो जाती है और वो वहीं धड़ाम हो जाता है।
दरअसल, शादी-ब्याह में जयमाला की रस्म के लिए लड़का-लड़की दोनों ही काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर जयमाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। वहीं दूल्हे की हालत तो देखने लायक है।
जयमाल स्टेज पर दुल्हन में आई मंजुलिका की आत्मा!
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हा-दुल्हन जयमाल की रस्म के लिए स्टेज पर बैठे होते हैं और जैसे ही दूल्हा जयमाला लेकर खड़ा होता है और दुल्हन के पास जाता है, तभी अचानक से लड़की अजीब तरह की हरकतें करने लगती है। उसकी हरकतें 'मंजुलिका' जैसी लगती हैं।
आंखें नचाई फिर खोले बाल माहौल देख दूल्हे की हालत हुई पतली
17 सेकंड के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा वरमाला लिए दुल्हन को देख रहा है और दुल्हन सोफे पर बैठी हुई है। तभी अचानक से वह अपनी आंखे नचाते हुए दूल्हे की तरफ देखकर जोर-जोर से हंसने लगती है। दुल्हन को ऐसा करते देख दूल्हे समेत वहां मौजूद सभी घबरा जाते हैं। हालांकि दुल्हन इतने पर ही नहीं रुकती है इसके बाद वह अपने बालों को खोलकर घुमाने लगती है। स्टेज का डरावना माहौल देख दूल्हा घबराकर सोफे के पीछे चला जाता है। वहीं घटना का वीडियो किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो जमकर वायरल हो रहा है।
जमकर कंमेट कर रहे हैं यूजर्स
इंटरनेट पर छाए इस शॉकिंग वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X यानी पर @RaviShanka_IND की आईडी से शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है दूल्हा बेचारा कोमा में ना चला जाए। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं सैकड़ों यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- 'आमी मोंजुलिका', दूसरे ने कहा 'माता जी आ गईं' तीसरे ने कमेंट किया 'लोग व्यूज के लिए क्या सब करते हैं।' ऐसे ही तमाम कंमेट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 18:29 IST