अपडेटेड 5 June 2024 at 11:19 IST
'वो स्त्री है, कुछ भी...', विदाई में फूट-फूटकर रो रही दुल्हन के अगले ही पल बदले जज्बात; VIDEO VIRAL
VIDEO: अपनी विदाई में दुल्हन पहले तो फूट-फूटकर रोने लगती हैं, लेकिन फिर अगले ही पल ऐसा कुछ करती कि देखने वाले हैरान रह गए।
Dulhan Vidaai Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए हमें हर रोज ही ढेरो मजेदार वीडियोज देखने मिलती हैं, जो हमें हंसने को मजबूर कर देती हैं। शादी से जुड़े वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं, जिसमें से कुछ आंख में आंसू ला देते हैं, तो कुछ वीडियो हंसा भी देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों दुल्हन की विदाई की वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की हंसी छूट गई।
अपनी विदाई में दुल्हन पहले तो फूट-फूटकर रोने लगती हैं, लेकिन फिर अगले ही पल ऐसा कुछ करती कि देखने वाले हैरान रह गए। वायरल वीडियो पर लोग काफी मजे लेते नजर आ रहे हैं।
विदाई में फूट-फूटकर रोईं दुल्हन, फिर...
वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक दुल्हन की विदाई हो रही है। इस दौरान ऑटो रिक्शा में बैठी दुल्हन अपनी विदाई में फूट-फूटकर रो रही होती है। उसके आसपास कई महिलाएं मौजूद होती हैं, जो दुल्हन को चुप कराने की कोशिश करती हैं। फिर अगले ही पल दुल्हन के जज्बात एकदम से बदल जाते हैं और वो अचानक जोर-जोर से हंसने लगती हैं। फूट-फूटकर रो रही दुल्हन को यूं अचानक हंसते देख हर कोई हैरान है।
खूब तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को @PalsSkit अकाउंट से शेयर किया गया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "औरत कब रूप बदल दे कोई भरोसा नहीं। तुम्हें लगता है कि तुम्हारी वाली ऐसी नहीं है तो गलतफहमी में हो।" वीडियो को अबतक 356K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ढेरो लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।
लोगों ने लिए मजे
एक यूजर ने दुल्हन की विदाई की वायरल हो रही इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वह स्त्री है कुछ भी कर सकती है।" दूसरे यूजर ने कहा, "सही कहा, औरत कब रूप बदल दे कोई भरोसा नहीं।" अन्य यूजर ने लिखा, "वाह भाई क्या एक्टिंग है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 June 2024 at 10:52 IST