अपडेटेड 17 December 2024 at 23:36 IST

DU LAW Exam: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कानून के छात्रों की परीक्षा टाली

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कानून के छात्रों के लिए परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। डीयू के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Delhi University | Image: PTI

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कानून के छात्रों के लिए परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। डीयू के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीयू के विधि केंद्र परिसर (सीएलसी) में परीक्षा की तारीखों को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू होने के एक दिन बाद यह फैसला लिया गया है।

डीयू के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा की नयी तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

परीक्षा कार्यक्रम के खिलाफ कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को सीएलसी में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी।

छात्रों ने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे, जिसके परिणामस्वरूप कई छात्र घायल हो गए। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने छात्रों के इन दावों को खारिज कर दिया है।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी परीक्षाओं की तिथि-सूची को रोक दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित हितधारकों के साथ परामर्श करने के बाद परीक्षा की नयी तारीखों की घोषणा की जाएगी।

डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने कहा, ‘‘अभी के लिए हमने केवल परीक्षा की तारीखों की सूची (डेटशीट) को ब्लॉक किया है। परीक्षाएं पहले से तय तिथि यानी 26 दिसंबर को नहीं होंगी। हम डीयू की परीक्षा शाखा से परामर्श के बाद नयी व्यवस्था करेंगे और जल्द ही नयी डेटशीट जारी करेंगे।’’

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 23:36 IST