अपडेटेड 13 August 2025 at 13:04 IST

फिर हिंसा की आग में जला हरियाणा का नूंह, पथराव-आगजनी का VIDEO आया सामने

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना इलाके के गांव मुंडाका में मंगलवार शाम को उस समय तनाव फैल गया, जब मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच हिंसक रूप ले लिया।

Follow :  
×

Share


Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना इलाके के गांव मुंडाका में मंगलवार शाम को उस समय तनाव फैल गया, जब मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते बहस और धक्का-मुक्की ने मारपीट और पत्थरबाजी का रूप ले लिया। कुछ ही देर में हालात बिगड़ते चले गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कई को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अब हिंसा के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उपद्रवियों ने किस तरह आगजनी और तोड़फोड़ की। दो लड़कों के बीच का पार्किंग विवाद दो गुटों की लड़ाई बन गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिंसा के दौरान एक पंक्चर की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। इसी पंक्चर की दुकान के पास एक चाय की दुकान में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। इस दौरान पास में खड़ी एक ट्रक में भी तोड़फोड़ की गई। बाइक में भी आगजनी की गई, जिससे बाइक पूरी तरह से जल गई। एक अन्य वीडियो में इन्हें जलते भी देखा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला

मुंडाका गांव के रहने वाले यादराम सैनी के चाचा पलटू की रश्म पगड़ी को लेकर उसके स्वजन सुनील व समय राजस्थान के नौगांव से सामान लेकर मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे अपने गांव आ रहे थे। बताया गया है कि रास्ते में हाजीपुर गांव के कुछ युवक डीएलटी ट्रक को रास्ते में पार्क करके उसमें बैठकर कोलड्रिंक पी रहे थे। सुनील व समय ने ट्रक को रास्ते से हटाने को कहा।

आरोप है कि ट्रक में बैठक दो युवकों से सुनील व समय की कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा गया कि दोनों पक्षों में झगड़ा गया। मुंडाका व हाजी पुर गांव पास-पास हैं। दोनों पक्षों के लोगों ने अपने अपने गांव के लोगों को बुला लिया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्थरबाजी बाजी होने लगी। आरोप है कि हाजीपुर गांव के लोगों ने मकान पर चढ़कर पत्थर बरसाए। जिसमें मुंडाका गांव के चुन्नी लाल, गोपाल, बबलीराम, लेखराम, बीर सिंह, फूल चंद, बच्चू व समय सिंह घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती

घटना को लेकर बॉर्डर पर तनाव का माहौल है। मुंडाका गांव के आठ में चार घायलों को उच्च सेंटर के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद क्राइम सीन की टीम भी पुहंच गई। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर नायब तहसीलदार गोरव राजोर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उसने दो कंपनी पुलिस बल अतिरिक्त लगा दी हैं।

इसे भी पढ़ें- गाय-भैंस के दूध से 3 गुना फायदेमंद है कॉकरोच मिल्‍क, पीते ही बन जाएंगे 'बाहुबली'; वैज्ञानिकों के इस दावे से हर कोई हैरान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 13:04 IST