अपडेटेड 14 March 2025 at 19:14 IST
ओडिशा में डोला पूर्णिमा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया
ओडिशा में शुक्रवार को डोला पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। हालांकि, राज्य में परंपरा के अनुसार रंगों का त्योहार होली के एक दिन बाद मनाया जाएगा। डोला पूर्णिमा फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।
ओडिशा में शुक्रवार को डोला पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। हालांकि, राज्य में परंपरा के अनुसार रंगों का त्योहार होली के एक दिन बाद मनाया जाएगा। डोला पूर्णिमा फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।
परंपरा के अनुसार भगवान कृष्ण और देवी राधा की मूर्तियों को डोला (झूले) पर रखकर गांवों में शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं। इस अवसर पर लोग रंगों से भी खेलते हैं। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, 'पवित्र डोला पूर्णिमा के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। डोला गोविंद की असीम कृपा से सभी का जीवन खुशियों और शांति से परिपूर्ण हो।'
विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा, 'डोला पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री डोला गोविंद की कृपा सभी के जीवन को खुशियों से भर दे।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 March 2025 at 19:14 IST