अपडेटेड 18 October 2023 at 20:49 IST

डॉग ट्रेनर ने की क्रूरता की हदें हुई पार, फांसी पर लटकाकर कुत्ते को मार डाला; तीन के खिलाफ FIR

एक डॉग सेंटर के कर्मचारियों ने एक व्यापारी के डॉग को फांसी पर लटकाकर उसे जान से मार डाला।

Follow :  
×

Share


Representative Image of Pet Dog Image: Representative Unsplash | Image: self

पालतू जानवर के नाम आते ही ज्‍यादातर लोगों के दिमाग में कुत्ते का ही नाम आता है। या यूं कहें कि पालतू जानवर के रूप में कुत्ता ही अधिकतर लोगों की पहली पसंद कुत्ता ही होता है। इसके पीछे की वजह उनकी वफादारी होती है। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी में जानवर से जो क्रूरता सामने आई है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

खबर में आगे पढ़ें... 

  • डॉग सेंटर में ही मार डाला कुत्ते को 
  • गेट पर कुत्ते को लटकाया गया 
  • पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया 

डॉग सेंटर ने सारी हदें की पार 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बार फिर पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मिसरोद इलाके में एक डॉग सेंटर है, जहां के कर्मचारियों ने एक व्यापारी के डॉग को फांसी पर लटकाकर उसे जान से मार डाला। इस घटना की पूरी वारदात डॉग सेंटर में ही लगे सीसीटीवी कैमरे के अंदर कैद हो गई। इस मामले का अब एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में मामले को दर्ज कर लिया है।

ट्रेनिंग के लिए भेजा था व्यापारी ने अपने कुत्ते को 

व्यापारी निखिल जायसवाल ने अपने पालतू कुत्ते को ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए छोड़ा था। दरअसल मालिक ने यह जानकार उसे वहां छोड़ा की वहां उसे कई चीजें सिखाई जाएंगी, भला उसे क्या मालूम था कि उसके कुत्ते को वहां के कर्मचारी इतनी बेरहमी से मार डालेंगे। जानकरी के मुताबिक व्यापारी निखिल जायसवाल ने सहारा सिटी में स्थित अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर में अपने पालतू डॉग को ट्रेनिंग के लिए छोड़ा था। 

उस ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाले आरोपी रवि कुशवाहा, नेहा तिवारी और तरुण दास ने मिलकर उनके पालतू कुत्ते की हत्या कर दी। जब डॉग के मालिक को उसकी मौत की खबर मिली तो उन्होंने डॉग सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जिसमे तीनों आरोपी डॉग से क्रूरता करते हुए दिखे। वारदात की शिकायत के बाद मिसरोद पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

वायरल हो रहा घटना का वीडियो 

इस पूरी घटना एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे यह देखा गया है कि पहले एक आरोपी महिला कुत्ते के गली में रस्सी डालती है और उसके बाद रस्सी का दूसरा हिस्सा गेट के दूसरी तरफ डालती है। दूसरी तरफ के रस्सी को वह खूब जान लगाकर खींचती है, लेकिन कुत्ता उसके काबू में नहीं आता, जिसके बाद दूसरा आरोपी आकर कुत्ते की रस्सी को ढंग से बांध कर खींचता है। हालांकि उस बेजुबान से जब तक कोशिश हुई, उसने की लेकिन आरोपियों ने इतनी बेरहमी से उस फंदे को 2-3 मिनट तक कस रखा था कि उसकी जान नहीं बच पायी।  

यह भी पढ़ें: MP: सुरक्षा गार्ड - मजदूर के बीच विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस पर बरसाए पत्थर और गाड़ियों को किया आग के हवाले

Published By : Ujjwal Kumar Chaudhary

पब्लिश्ड 18 October 2023 at 20:48 IST