अपडेटेड 20 October 2025 at 13:11 IST

Diwali Fire cracker Safety Tips: बच्चे पटाखे जलाने की कर रहे जिद्द? तो सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए बरतें ये सावधानियां

Diwali Fire cracker Safety Tips: क्या आपके बच्चे भी पटाखे जलानी की जिद्द कर रहे हैं तो आइए हम आपको इस लेख में कुछ टिप्स बताएंगे। जिससे आप सुरक्षित रूप से दिवाली मना सकते हैं।

Follow :  
×

Share


Diwali Fire cracker Safety Tips | Image: Freepik

Diwali Fire cracker Safety Tips: दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों का त्योहार है। इस दिन बच्चे पटाखों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और पटाखे जलाने की जिद्द करने लगते हैं। बच्चों का उत्साह अपनी जगह है, लेकिन पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा भी उतना ही बड़ा है। एक जिम्मेदार माता-पिता होने के नाते, यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चों को सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाने में मदद करें। 

अब ऐसे में अगर आपके भी बच्चे पटाखे जलाने के लिए जिद्द कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे। जिससे आप सुरक्षित रूप से दिवाली मना सकते है। इसलिए इस लेख में विस्तार से पढ़ें।

सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए बरतें ये सावधानियां

बड़ों की निगरानी सबसे जरूरी

 बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न जलाने दें। वे हमेशा किसी बड़े की देखरेख में ही पटाखे जलाएं।बच्चों को सही और सुरक्षित तरीके से पटाखे जलाना सिखाएं और हर पल उन पर नजर रखें।

सही कपड़ों का चुनाव जरूर करें

पटाखे जलाते समय बच्चों को सूती और थोड़े फिटिंग वाले कपड़े पहनाएं। नायलॉन, पॉलिस्टर या ढीले-ढाले सिंथेटिक कपड़ों न पहनाएं। क्योंकि ये बहुत जल्दी आग पकड़ लेते हैं। पैरों की सुरक्षा के लिए जूते जरूर पहनाएं।

खुली और सुरक्षित जगह होना चाहिए

पटाखे हमेशा घर के अंदर या बालकनी में नहीं, बल्कि किसी खुली और सुरक्षित जगह पर ही जलाएँ। यह ध्यान रखें कि आस-पास कोई ज्वलनशील सामग्री, बिजली के तार, घास-फूस, या वाहन न हों।

ये भी पढ़ें - Diwali Lucky Mulank 2025: इन 5 मूलांक वालों के लिए दिवाली है बेहद भाग्यशाली, खुल जाएगा किस्मत का ताला 

फर्स्ट-एड जरूर होना चाहिए

पटाखे जलाने वाली जगह पर पानी से भरी एक बाल्टी और रेत हमेशा रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत आग बुझाई जा सके। साथ ही फर्स्ट-एड किट तैयार रखें।

पटाखे दूर से जलाएं

बच्चों को सिखाएं कि पटाखे जलाने के लिए लंबी डंडी वाली अगरबत्ती या फुलझड़ी का इस्तेमाल करें। पटाखे में आग लगाते ही तुरंत सुरक्षित दूरी पर हट जाएं। किसी भी पटाखे को कभी भी हाथ में पकड़कर न जलाएं। 

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 13:11 IST