अपडेटेड 30 November 2023 at 22:21 IST
Disha Shool: शुक्रवार को करने जा रहे हैं यात्रा? हो जाएं सावधान! इस दिशा में जाना होगा अशुभ, जानें कैसे करें बचाव
Shastro के मुताबिक हर किसी न किसी दिशा में जाना वर्जित माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन किस दिशा में नहीं जाना चाहिए।
Disha Shool Friday: हिंदू धर्म में दिशा शूल का बेहद खास महत्व होता है। हर व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय उम्मीद करता है कि वह जिस काम के लिए बाहर जा रहा है उसमें वह सफल हो, लेकिन अगर वह वर्जित दिशा में यात्रा करता है, तो इसे असफलता के साथ कई समस्याओं से भी गुजरना पड़ता है। शास्त्रो के मुताबिक हर दिन किसी न किसी दिशा में दिशाशूल होता है। ऐसे में इस दिशा में यात्रा करना अशुभ फल देता है। इसी तरह से शुक्रवार के दिन भी दिशाशूल होता है। अगर आप इस दिन किसी विशेष काम से यात्रा पर निकल रहे हैं, तो कुछ उपायों को करके ही बाहर निकलें।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- क्या होता है दिशाशूल?
- शुक्रवार को किस दिशा में नहीं करना चाहिए यात्रा?
- दिशाशूल से बचने के लिए क्या उपाय करें?
क्या होता है दिशाशूल?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग दिशा शूल होता है, जिसमें यात्रा करना वर्जित माना जाता है क्योंकि यह अशुभ फल देता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर बार दिशा शूल अशुभ ही हो, लेकिन ज्यादातर दिशा शूल अशुभ होते हैं। आमतौर पर दक्षिण दिशा की यात्रा की मनाही होती है या फिर सावधानी पूर्वक इस दिशा में यात्रा करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं रविवार के दिन किस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
शुक्रवार को किस दिशा में नहीं करना चाहिए यात्रा?
ज्योतिष शास्त्र और वास्तु के मुताबिक शुक्रवार के दिन पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम कोण में दिशा शूल माना जाता है। ऐसे में इन दोनों दिन बताई गई दिशाओं में यात्रा करने से बचना चाहिए, लेकिन अगर बहुत ही जरूरी हो जाना तो ऐसे में कुछ उपायों को करके यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें... Kaudi Upay: बुरी नजर हो या फिर आर्थिक परेशानी, घर में इस जगह रखें कौड़ी दूर होगी सारी समस्याएं
दिशाशूल से बचने के लिए क्या उपाय करें?
अगर शुक्रवार को वर्जित दिशा में यात्रा करना बेहद जरूरी है, तो आप इस दिन दिशा शूल के उपाय के तौर पर पहले पांच कदम पीछे लें और फिर घर से जौ या राई खाकर बाहर निकलें। ऐसा करने पर दिशा शूल का प्रभाव कुछ कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें... Margashirsha Upay: मृत्यु के बाद चाहते हैं बैकुंठ लोक? मार्गशीर्ष में करें कृष्ण से जुड़े ये उपाय
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 30 November 2023 at 19:08 IST