अपडेटेड 8 November 2023 at 09:08 IST
Disha Shool: बुधवार को इस दिशा में करने जा रहे हैं यात्रा? हो जाएं सावधान हो सकता है बड़ा नुकसान
Jyotish शास्त्र में यात्रा को लेकर कुछ बाते बताई गई है, जिसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि इसे अनदेखा करने से आपका बड़ा नुकसान कर सकता है।
Budhwar Disha Shool: बिजनेस, सैर-सपाटे या फिर किसी अन्य कारणों से हर व्यक्ति कभी न कभी यात्रा पर जरूर जाता है और अपने सुखद और सफल सफर की कामना करता है, लेकिन कई बार यह असफलता और बुरे एहसासों से भर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अनजाने में आप दिशा शूल में यात्रा शुरू कर देते हैं। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में हर दिन किसी न किसी दिशा में जाना वर्जित माना गया है। ऐसे में अगर आप इस दिशा में जाते हैं, तो काम पूरे नहीं होते या फिर बिगड़ जाते हैं। तो चलिए जानते हैं बुधवार के दिन किस दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- क्या होता है दिशा शूल?
- बुधवार के दिन किस दिशा में जाना दिशा शूल होता है?
- बुधवार दिशा शूल के उपाय क्या है?
क्या होता है दिशा शूल?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग दिशा शूल होता है, जिसमें यात्रा करना वर्जित माना जाता है क्योंकि यह अशुभ फल देता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर बार दिशा शूल अशुभ ही हो, लेकिन ज्यादातर दिशा शूल अशुभ होते हैं। आमतौर पर दक्षिण दिशा की यात्रा की मनाही होती है या फिर सावधानी पूर्वक इस दिशा में यात्रा करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं रविवार के दिन किस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
बुधवार के दिन किस दिशा में जाना दिशा शूल होता है?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार के दिन उत्तर दिशा, उत्तर-पूर्व कोण की दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। क्योंकि बुधवार के दिन उत्तर दिशा में शूल लगा होता है। ऐसे में आपकी यात्रा या तो सफल नहीं होगी या आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बुधवार के दिन इन दिशाओं में यात्रा करने से बचें, लेकिन अगर यात्रा करना बहुत ही जरूरी हो तो इस दिन कुछ उपायों को करके आप यात्रा पर जा सकते हैं।
बुधवार दिशा शूल के उपाय क्या है?
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक अगर आप बुधवार के दिन दिशा शूल में यात्रा करने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले थोड़ा तिल या धनिया खाकर निकलें। इसके अलावा अगर आपका बुधवार को यात्रा करना जरूरी है, तो घर से निकलने से पहले 5 कदम पीछे की तरफ चलें और फिर अपने काम के लिए निकले। ऐसा करने से शूल का प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें... Disha Shool: रविवार के दिन भूलकर भी न करें इस दिशा में यात्रा, होता है अशुभ, जानें कैसे करें बचाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 8 November 2023 at 08:54 IST