अपडेटेड 12 August 2025 at 17:21 IST

Discount In Railway Reservation : दिवाली-छठ पूजा से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात! ऐसे टिकट कराने पर मिलेगी बंपर छूट

Discount In Railway Reservation : 'राउंड ट्रिप योजना' की शुरुआत प्रयोग या ट्रायल के रूप में 14 अगस्त से की जाएगी। इसके तहत आप 13 अक्टूबर 2025 से लेकर 26 अक्टूबर 2025 के बीच के टिकटों की बुकिंग 14 अगस्त को कर सकते हैं। इसके अलावा आप वापसी के टिकट की बुकिंग 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए कर सकते हैं।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

Discount In Railway Reservation: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ खास स्कीम लाती रहती है। इससे हर रोज लाखों की संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा होता है। इस बीच भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन की शुरुआत से पहले अपने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। 

जी हां, रेलवे टिकट बुकिंग पर यात्रियों को 20 फीसदी की भारी छूट दे रहा है। इस स्कीम से खासकर दीवाली व छठ पूजा पर अपने घर जाने और वहां से वापस आने वालों के लिए बड़ी राहत मिल सकती है। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Discount In Railway Reservation: रेलवे की राउंड ट्रिप योजना 
 

त्योहारों के सीजन में भीड़भाड़ और टिकट बुकिंग को लेकर होने वाली दिक्कतों से राहत देने के लिए रेलवे ने 'राउंड ट्रिप योजना' का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत अगर कोई यात्री एक साथ जाने और वहां से वापस आने का टिकट कराता है, तो उसे वापसी के टिकट के मूल किराए पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। इस योजना या यूं कहें कि इस छूट का कंडीशन यह है कि आपका यह टिकट एक ही श्रेणी और एक ही डेस्टिनेशन के लिए होना चाहिए। यह स्कीम फ्लेक्सी किराया वाली गाड़ियों को छोड़कर सभी ट्रेनों पर लागू होगी। 
'राउंड ट्रिप योजना' पर 20 फीसदी की छूट लेने के लिए आपके टिकट एक ही माध्यम से बुक हुए होने चाहिए। मतलब कि अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं तो दोनों टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग ही होनी चाहिए। वहीं, अगर आप ऑफलाइन करा रहे हैं तो दोनों टिकटों की ऑफलाइन ही बुकिंग होनी चाहिए। दोनों टिकटों की अलग-अलग माध्यमों से बुकिंग कराने पर आपको यह छूट नहीं मिल सकेगी।


कब से करा सकते हैं बुकिंग?

मिली जानकारी के अनुसार, 'राउंड ट्रिप योजना' की शुरुआत प्रयोग या ट्रायल के रूप में 14 अगस्त से की जाएगी। इसके तहत आप 13 अक्टूबर 2025 से लेकर 26 अक्टूबर 2025 के बीच के टिकटों की बुकिंग 14 अगस्त को कर सकते हैं। इसके अलावा आप वापसी के टिकट की बुकिंग 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की यात्रा के लिए कर सकते हैं।  

एक नजर में पूरी खबर
 

  • रेलवे ने भीड़ को कम करने के लिए राउंड ट्रिप पैकेज के लिए वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट शुरू करने की बात कही है।
  • बुकिंग केवल दोनों दिशाओं (जाने और वापस आने) के कन्फर्म टिकटों पर ही मान्य होगी।
  • वापसी यात्रा के मूल किराए पर केवल 20% की कुल छूट दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत बुकिंग आगे और वापसी दोनों यात्राओं के लिए समान श्रेणी और समान ओ-डी जोड़ी के लिए होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत बुक किए गए टिकटों के लिए किराया वापसी (रिफंड) की अनुमति नहीं होगी।
  • यह योजना फ्लेक्सी किराया वाली ट्रेनों को छोड़कर सभी श्रेणियों और विशेष ट्रेनों (मांग पर ट्रेनें) सहित सभी रेलगाड़ियों में मान्य होगी।
  • किसी भी यात्रा में इन टिकटों में कोई संशोधन नहीं किया जाएगा।
  • रियायती किराए पर वापसी यात्रा बुकिंग के दौरान कोई छूट, रेल यात्रा कूपन, वाउचर आधारित बुकिंग, पास या पीटीओ आदि स्वीकार्य नहीं होंगे।
  • प्रयोग के तौर पर शुरू किए गए इस राउंड ट्रिप पैकेज की बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी और आगे की यात्रा 13 से 26 अक्टूबर तक चलेगी।
  • 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक बुक की गई रियायती वापसी यात्रा टिकटों पर 60 दिनों की वर्तमान अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें - '140 करोड़ लोगों के पेशाब से बह जाएगा पाकिस्तान, सुनामी आ जाएगी', बिलावल भुट्टो के बयान पर मिथुन चक्रवर्ती का पलटवार

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 17:21 IST