अपडेटेड 24 April 2025 at 19:21 IST
आतंकियों ने कत्लेआम का किया वीडियो सूट? आतंकियों के सिर पर लगा था कैमरा, पिता को खोने बच्चों ने बताया कैसे दिखते थे आतंकी
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के पर्यटक संजय लेले के बेटे हर्षल लेले ने बताया कि आतंकियों के सिर पर कैमरा लगा था।
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय एयरलाइन के लिए अपना हवाई क्षेत्र और वाघा सीमा चौकी को बंद कर दिया, भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी और कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। ये घोषणाएं भारत के एक्शन के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद की गई हैं।
पहलगाम में आतंकवादी हमले में अपनों को खोने वाले परिजन अब आंखों देखी बयान कर रहे हैं। इस हमले में ठाणे के डोंबिवली के तीन लोगों ने भी जान गवाई है। मृतक हेमंत जोशी के बेटे ध्रुव जोशी, संजय लेले के बेटे हर्षल लेले, अतुल मोने की बेटी रिचा मोने और अतुल मोने की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने दर्द को बताया। तीनों परिवारों ने मांग है कि जितने भी आतंकी है, उनको तुरंत गोली मार देनी चाहिए।
'आतंकियों के सिर पर लगा था कैमरा'
मृतक संजय लेले ने बेटे हर्षल लेले ने कहा कि आतंकियों ने मेरे मामा और पिता से पूछा- हिंदू हो या मुस्लिम हो। उन्होंने मेरे सामने मेरे पापा और दोनों मामा को गोली मार दी। हर्षल ने बताया कि आतंकियों के सिर पर कैमरा लगा था। हमने दो आतंकियों को देखा था, उनके सिर पर कैमरा लगा था। हर्षल लेले के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकियों ने इस कत्लेआम का वीडियो सूट किया है।
चेहरे पर मास्क और लंबी दाढ़ी
मृतक हेमंत जोशी के बेटे ध्रुव जोशी ने कहा कि जैसे फिल्मों में आतंकी होते है, वो वैसे ही थे। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था और लंबी दाढ़ी थी। ध्रुव के मुताबिक हमले के बाद स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की। लोगों को खच्चर और घोड़े वाले नीचे लेकर गए और बाहर तक पहुंचाया।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 19:02 IST