अपडेटेड 29 October 2024 at 19:41 IST

धीरेंद्र शास्त्री की दो टूक- सनातन के त्योहार पर कानून का हवाला क्यों, बकरीद पर लाखों बकरे कटते...

Dhirendra Krishna Shastri: दीपावली से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू त्योहारों पर ज्ञान बांटने वालों को करारा जवाब दिया

Follow :  
×

Share


Dhirendra Krishna Shastri: दीपावली से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू त्योहारों पर ज्ञान बांटने वालों को करारा जवाब दिया है। देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दिवाली है, सभी अच्छे से मनाएं।

इसी बीच एक पत्रकार ने धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किया कि जब भी हिंदू त्योहार आते हैं तो किसी न किसी के द्वारा स्टेटमेंट जारी किए जाते हैं, जब होली आई है तो कहा जाता है कि रंगों से ना खेली पानी बर्बाद होता है, दिवाली आती है तो पटाखे ना चलाएं पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं, प्रदूषण होता है लेकिन जब अन्य पंथों के त्योहार होते हैं तब उन पर कोई टिप्पणी क्यों नहीं करता है?

बकरीद बंद करवा दो, जो लाखों के बकरे काटे जाते हैं- धीरेंद्र शास्त्री

इस सवाल के जवाब में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातन हिंदू धर्म के त्योहार आते हैं कोई ना कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है, रोक लगाता है, रोक लगाने की मांग करता है। कल हम एक न्यूज देख रहे थे उसमें किसी ने कहा कि जितने दियों में तेल जलाया जाता है, इतना अगर गरीबों बांट दे तो भला हो जाएगा। हम उन महामूर्खानंद को कहना चाहते हैं किस देश में बकरीद भी तो होती है, बकरीद बंद करवा दो, जो लाखों के बकरे काटे जाते हैं, जीव हिंसा भी बचेगी और उन रुपयों को गरीबों बांट दो।

दीपावली के पटाखों से प्रदूषण, न्यू ईयर के पटाखों से क्या?- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक साहब ने कहा कि पटाखों से प्रदूषण होता है। 1 जनवरी को उनका ज्ञान गायब हो जाता है। हैप्पी न्यू ईयर के नाम से पूरी दुनिया में पटाखे जलाए जाते हैं, तब प्रदूषण नहीं होता है, दिवाली आते ही प्रदूषण हो जाता है। होली आते ही पानी खराब हो जाता है। जब खून खराबा होता तब यह लोग स्टेटमेंट नहीं देते, तब मांग नहीं करते हैं, तब यह कानून लाने की बात नहीं करते हैं। यह लोग जो दो पक्षीय या नियम लगाने की बातें करते हैं ऐसे लोगों के ऊपर यह में सुतली बम रखवाना है। हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे और हमने तो सुतली बम खरीद लिया है। 

इसे भी पढ़ें: शोपियां से अखनूर तक...चुनावों के बाद कश्मीर में क्यों बढ़ गए आतंकी हमले?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 19:41 IST