अपडेटेड 23 February 2025 at 20:36 IST
PM के सामने धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान की खोल दी पोल, कहा-जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, PAK की जनता की एक ही मांग..
पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतो और महंतो की चर्चा करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार, 23 फरवरी को मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा और विज्ञान अनुसंधान केंद्र और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए मंच से बड़ी बात कही। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे।
कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतो और महंतो की चर्चा करते हैं। हमने एक ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो शरहद पर खड़े जवानों की बात करता है तो खेत में खड़े किसानों की भी बात करता है। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा। ये बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है। विश्वामित्र का भारत, विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है।
PM के सामने धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान की खोल दी पोल
पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी बात कही। उन्हें कहा, आप जबसे प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए मोदी जी, तबसे पाकिस्तान वाले भी कह रहे हैं कि हमें भी वापस मिला लो। ऐसी विकास गति से भारत आगे बढ़ रहे हैं। देश में तेजी से विकास हो रहा है। कल तक जो भारत पिछली पंक्तियों में खड़ा होता था आज उसके लिए रेड कार्पेट बिछाया जा रहा है। हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जिनका विजन और मिशन 2037 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी जी का संदेश हमें मिला कि वो हमारी माता जी से मिलना चाहते हैं। वो हमारी माता जी के लिए शॉल लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी का ये भाव देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही ऐलान किया कि बागेश्वर धाम अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम से एक वार्ड बनाया जाए। आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें ताकि भारत विकास करता रहे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 20:36 IST