अपडेटेड 5 May 2025 at 17:20 IST

हिंदुओं की रक्षा और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ धीरेंद्र शास्त्री कर रहे साधना, 5 दिन तक चलेगा अनुष्ठान

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस पांच दिवसीय साधना के मध्य में कठिन तप कर रहे हैं, वह 24 घंटे में सिर्फ एक गिलास दूध पीकर यह साधना कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Bageshwar Dham | Image: Bageshwar Dham

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करीब 15 दिनों की अपनी यात्राओं के बाद पुनः बागेश्वर धाम वापस आ गए हैं। उन्होंने पिछले 15 दिनों में दिल्ली में कथा की इसके बाद चेन्नई गए, फिर बेंगलुरु और महाराष्ट्र गए और फिर अब बागेश्वर धाम पर पधारे हैं। धाम पर लौटते ही वे 4 मई से 8 मई तक पांच दिवसीय श्री सन्यासी बाबा की साधना और बालाजी महाराज की पूजा अर्चना में लीन हो गए हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस पांच दिवसीय साधना के मध्य में कठिन तप कर रहे हैं, वह 24 घंटे में सिर्फ एक गिलास दूध पीकर यह साधना कर रहे हैं। इस साधना के दौरान प्रतिदिन वह बालाजी सरकार और सन्यासी बाबा के स्थान पर जाकर पूजा अर्चना करते हैं, और मंत्र जाप, अनुष्ठान और हवन कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने भारत के हिंदुओं की रक्षा, उनको सामर्थशाली बनाने, विश्व कल्याण की भावना और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने उद्देश्यों और अपने कामनाओं के साथ इस साधना को प्रारंभ किया है और धीरेंद्र शास्त्री की साधना दिन प्रतिदिन कठिन होती जा रही है।

Bageshwar Dham

प्रतिदिन दिव्य दरबार लगा रहे धीरेंद्र शास्त्री

यद्यपि इस कठिन साधना के बीच में धीरेंद्र शास्त्री अपने दैनिक कार्य को भी कर रहे हैं। बागेश्वर धाम पर देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या के बीच प्रतिदिन दिव्य दरबार भी लगा रहे हैं। देश दुनिया से आए मरीज, संकटग्रस्त लोगों से मिलकर उन्हें मार्गदर्शन भी दे रहे हैं और प्रतिदिन धाम पर चल रहे सेवा कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं।

Bageshwar Dham

हर गांव में सनातनी सुंदरकांड मंडल का गठन

धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में एक नए संकल्प की शुरुआत की है, जिसमें 5 मई को ही उन्होंने छतरपुर जिले के 81 गांव से आए सुंदरकांड मंडल समूहों के साथ बैठक की और विचार विमर्श किया। इस बैठक में एक नए अभियान की शुरुआत की। उन्होंने हर गांव में एक सनातनी सुंदरकांड मंडल का गठन किया है। इस टीम में गांव के सभी जाति वर्गों के, हर आयु, वर्ग के लोग रहेंगे. जो गांव के सामाजिक सौहार्द, लोगों के चरित्र निर्माण, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प और गांव के विकास से जुड़े संवाद पर केंद्रित रहेगी। साथ ही इस सुंदरकांड मंडल के माध्यम से गांव-गांव में भगवान बालाजी की भक्ति भी पहुंचेगी। धीरेंद्र शास्त्री की यह साधना 8 मई तक निरंतर इसी तरह चलती रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: 'PAK नागरिकों को लेकर सभी राज्यों में एक्शन तो फिर बंगाल में क्यों नहीं'

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 17:20 IST