अपडेटेड 2 May 2024 at 06:42 IST
देवेंद्र फडणवीस ने एमवीए शासन के ‘घोटालों’ की सूची उजागर करने का वादा किया
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य में (एमवीए) सरकार के लिए नेतृत्व प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर था।''
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महामारी के दौरान देश में ‘टीके’ के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, तब राज्य की तत्कालीन महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार कथित घोटालों में लिप्त थी।
मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने दावा किया कि वह बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में अनियमितताओं और एमवीए शासन (नवंबर 2019-जून 2022) के दौरान हुए कथित घोटालों की एक सूची लाएंगे। मुंबई में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य में (एमवीए) सरकार के लिए नेतृत्व प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर था। प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने (कोविड-19 के खिलाफ) टीके बनाने के लिए वैज्ञानिकों को संसाधन और कच्चा माल उपलब्ध कराया।’’
भाजपा नेता फडणवीस ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘‘लेकिन वे (एमवीए सरकार) 'खिचड़ी' (मजदूरों, बेघर लोगों के लिए भोजन) की आपूर्ति और ‘शव के लिए बैग’ की खरीद में अनियमितता जैसे घोटालों में लिप्त थे। वे 'कफन चोर' हैं जिन्होंने अपनी लूट में मृतकों को भी नहीं बख्शा।’’
फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं जल्द ही उनके घोटालों की एक सूची सामने लाऊंगा। मैं लोगों से कुछ समय इंतजार करने के लिए कहूंगा ताकि मैं उनके कृत्यों के बारे में विस्तार से बता सकूं।’’ विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR में 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; पुलिस आतंकी पहलू की कर रही जांच
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 06:42 IST