अपडेटेड 3 September 2023 at 23:56 IST
Laddakhकेत्रिशूल वॉर मेमोरियल का होगाजीर्णोद्धार, देवेंद्र फडणवीस ने रखीआधारशिला
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को लद्दाख में त्रिशूल युद्ध स्मारक और संग्रहालय के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को लद्दाख में त्रिशूल युद्ध स्मारक और संग्रहालय के जीर्णोद्धार की आधारशिला रखी। इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सेना के साथ सहयोग करेगी।
खबर में आगे पढ़ें...
- लद्दाख के त्रिशूल युद्ध स्मारक और संग्रहालय का होगा जीर्णोधार
- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने रखी आधारशिला
- त्रिशूल के आकार होगा होगा तीन प्रदर्शनी वाला स्मारक
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कारू स्थित युद्ध स्मारक और संग्रहालय राष्ट्र के सम्मान और अखंडता की रक्षा में त्रिशूल डिवीजन के जवानों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान और महान योगदान का सम्मान करने का एक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि संग्रहालय का निर्माण त्रिशूल युद्ध स्मारक के निकट किया जा रहा है और यह त्रिशूल के आकार का होगा जिसमें तीन प्रदर्शनी कक्ष होंगे। इन कक्षों में सेना द्वारा अब तक किए गए सभी अभियानों से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि कारू में शिलान्यास समारोह संग्रहालय के प्रस्तावित स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें फायर एंड फ्यूरी कोर और त्रिशूल डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, महाराष्ट्र सरकार की विधान समिति के सदस्य श्रीकांत भारतीय ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि यह लद्दाख के उन वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 3 September 2023 at 23:38 IST