अपडेटेड 6 August 2024 at 16:56 IST

दिल्ली: गाजीपुर में नाले में गिरने से महिला और बच्चे की मौत, हाईकोर्ट ने MCD को लगाई फटकार

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में नाले में गिरने एक महिला और उसकी बच्चे की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को कड़ी फटकार लगाई है।

Follow :  
×

Share


High Court reprimands MCD | Image: PTI

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में नाले में गिरने एक महिला और उसकी बच्चे की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एमसीडी को कड़ी फटकार लगाई है। सुनवाई को दौरान हाईकोर्ट ने एमसीडी को लेकर तल्ख टिप्पणी भी की।

दिल्ली हाई कोर्ट ने MCD अधिकारियों के काम करने के तरीके पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एमसीडी की लापरवाही का आलम ये है कि अब हमें सरकार को इसे भंग करने के लिए कह देना चाहिए। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने MCD पर जताई नाराजगी

  • कोर्ट ने कहा कि अगर एमसीडी के अधिकारी काम नहीं करेंगे, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी तो हम ऐसे अधिकारियो को सस्पेंड करना शुरू कर देंगे।
  • कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में हालात ये है कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग यहां हो नहीं हो रही है। स्टैंडिंग कमेटी भी नहीं है। अगर कैबिनेट या स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग ही नहीं होंगी तो बजट को मंजूरी कैसे मिलेगी।
  • कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो सिविक एजेंसियों के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मुकदमा दर्ज करें। 
  • कोर्ट ने MCD को नाले की सफाई कर उसके आसपास बैरिकेडिंग करने को कहा ताकि फिर कोई ऐसा हादसा न हो। 
  • कोर्ट ने एमसीडी और दिल्ली पुलिस को 10 दिनों के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

क्या है पूरा मामला?

31 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद की महिला तनुजा अपने 3 साल के बेटे के साथ गाजीपुर से गुजर रहे थे। दिल्ली में हुई तेज बारिश के कारण गाजीपुर नाले से पानी ओवरफ्लो हो रहा था। सफर के दौरान महिला अपने बच्चे के साथ नाले में गिर गई और मां-बेटे की मौत हो गई।  

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से चिंतित शुभेंदु अधिकारी ने की शाह से मुलाकात, सुरक्षा की लगाई गुहार
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 August 2024 at 16:56 IST