अपडेटेड 19 November 2023 at 23:50 IST

'दिल्ली सर्जरी घोटाला' : मरीजों को क्लीनिक भेजने वाला फार्मासिस्ट गिरफ्तार

उपायुक्त ने बताया कि जुल्फिकार होम्पोपैथी और एलोपैथिक दवाएं बेचता था और उसने डी.फार्मा किया है।

Follow :  
×

Share


Representative Image of Handcuffs Image: PTI | Image: self

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक क्लीनिक में सर्जरी के दौरान एक मरीज की मौत में कथित संलिप्तता के लिए दिल्ली पुलिस ने 42 वर्ष के एक फार्मेसिस्ट को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, फार्मेसिस्ट अक्सर मरीजों को उस क्लीनिक में भेजा करता था, जहां सर्जरी के दौरान हाल ही में दो मरीजों की मौत हुई थी। पुलिस ने मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

अग्रवाल मेडिकल सेंटर चलाने वाला नीरज अग्रवाल, जसप्रीत सिंह (दोनों एमबीबीएस चिकित्सक), अग्रवाल की पत्नी पूजा और पूर्व लैब तकनीशियन महेन्द्र सिंह को 14 नवंबर को गिरफ्तार करके 16 नवंबर को एक अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि संगम विहार इलाके में दवा की दुकान चलाने वाले जुल्फिकार की गिरफ्तारी के साथ मामले में रविवार को नया मोड़ आया।

उपायुक्त ने बताया कि जुल्फिकार होम्पोपैथी और एलोपैथिक दवाएं बेचता था और उसने डी.फार्मा किया है। उपायुक्त ने बताया कि वह अपनी दुकान पर आने वाले गुर्दे की पथरी, स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को अक्सर अग्रवाल क्लीनिक भेजा करता था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के चुनावों में घुला क्रिकेट का रंग; चुरू में PM मोदी बोले- कांग्रेस में ऐसा झगड़ा, एक-दूसरे को रन आउट कराने में लगे

 

Published By : Press Trust of India (भाषा)

पब्लिश्ड 19 November 2023 at 23:50 IST